दुकान के शटर का ताला काट अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
अज्ञात चोरो ने दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है
त्रिवेणीगंज
पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद रसूल ने बताया कि वंशी चौक स्थित मेरी मोटरसाइकिल स्पेयर्स पार्ट्स,टायर ट्यूब,रिपेयरिंग एवं पंपचर बनाने की दुकान है,जिसे रोज़ की तरह रविवार रात लगभग 9 बजे बंद करके अपने घर चला गया था। सुबह जब दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला और भीतर रखा माल अस्त-व्यस्त था।
पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरो ने दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को काटकर दुकान में रखे मोटरसाइकिल के अलग अलग कंपनियों के 80 पीस नए टायर,50 पीस ट्यूब,अलग-अलग कंपनी के मोबिल के 4 कार्टून,गाड़ी धोने वाला एक वाशिंग मशीन और ट्रैक्टर का बड़ा वाला 4 पीस टायर चोरी किया है चोरी किए गए उक्त सामानों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है। पीड़ित ने बताया कि हाल में ही दुकान में पूंजी लगाने के लिए बंधन बैंक से डेढ़ लाख रुपए लोन लिए हैं और बीती रात अज्ञात चोरों की करतूत ने कमर तोड़ दिया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सोमवार सुबह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं जल्द ही इसका उद्भेदन होगा।

Comment List