अबैध बालू परिवहन करते ट्रैक्टर धराया, खननकर्ताओं में हड़कंप

स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई

अबैध बालू परिवहन  करते ट्रैक्टर धराया, खननकर्ताओं में हड़कंप

विंढमगंज थाना क्षेत्र का मामला

राजेश तिवारी (क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर व मालिया नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत से प्रतिदिन रात्रि को दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है कि सूचना पर बीती रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक के गस्त के दौरान ग्राम पंचायत पकरी के सड़क से अवैध बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा जिसे थाने पर लाकर खनन विभाग के द्वारा विधि सम्मत करवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर व मालिया नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत पकरी,बोम, डेवढी,जाताजुआ,धोरपा,हरपुरा,बैरखड,बरखोरहा,जोरूखाड,घिवही पतरीहा में प्रतिदिन रात्रि को दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन करके जहां बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं बालू का अवैध खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग के कर्मियों की मिली भगत से बालू माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि रात्रि को पकरी, जोरूखाड, घिवही से टिपर पर बालू भी लोड करके परिवहन किया जाता है।

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

रात्रि को नदी से बालू लोड करके ट्रैक्टर का ड्राइवर तीव्र गति से गाड़ी को ग्रामीण सड़कों पर दौड़ते हैं जिसके कारण घरों के सामने बंधे मवेशियों को भी जान का खतरा बना रहता है तथा रात्रि में ट्रैक्टर के शोर से सोना दुश्वार हो गया है।

पचपेड़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 08 वारंटियों की गिरफ्तारी Read More पचपेड़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 08 वारंटियों की गिरफ्तारी

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अवैध बालू का खनन व परिवहन करने की सूचना मिलती थी जिसके क्रम में बीती रात्रि को गस्ती के दौरान पकरी ग्राम पंचायत के रास्ते अवैध बालू लोड करके परिवहन के लिए जा रहे पॉवर ट्रैक नीले रंग के दो ट्रैक्टरों को पड़कर थाने पर लाया गया है तथा खनन विभाग को सूचना देकर विधि सम्मत कार्रवाई आवश्यक की जाएगी साथ ही साथ क्षेत्र में अवैध बालू का खनन व परिवहन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन के द्वारा उक्त कार्रवाई से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel