अरेल नैनी में मरीज के परिजन के साथ मारपीट में महिला घायल।अस्पताल के खिलाफ कारवाही मांग।

अरेल नैनी में मरीज के परिजन के साथ मारपीट में महिला घायल।अस्पताल के खिलाफ कारवाही मांग।

प्रयागराज -नैनी मंथन हस्पिटल अरैल मोड़ चाकदोन्दी नगर प्रयागराज में चौबेलाल भारतीया 60 वर्ष निवासी महोरी रीवा करछना प्रयागराज को आई सीओ  वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया । पिता के हालत को जानकारी लेने के लिये सुशील कुमार भारतीया पी आर डी ने हस्पिटल के  डॉक्टर से बात किये तो बताया गया की अभी आप के पिता के शास चल रही है । उन्होने डॉक्टर से डिस्चार्ज करने के लिए बोले तो हस्पिटल के कर्मचारी द्वारा बोला गया की अभी डॉक्टर नही है आये गे तो डिस्चार्ज किया जाये गा ।
 
सुबह से दोपहर 12 बज गए । लेकिन डिस्चार्ज नही किया गया । हस्पिटल के स्टाप और परिजनों में नोक झोंक होने लगी तभी  वार्ड ब्याय ने गमला से सुशील देवी भरतीया पत्नी राज करन भारतीया 55 वर्ष निवासी नीबी नरसिंहपुर चकिया नैनी को सर पर वार कर के गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जिससे घायल हो कर गीर पड़ी । सुशील कुमार भारतीया द्वारा नैनी कोतवाली थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही करने की माँग की है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel