गाड़ियों से पेट्रोल लूटने वाला मुठभेड़ में पकड़ा, दो फरार 

गाड़ियों से पेट्रोल लूटने वाला मुठभेड़ में पकड़ा, दो फरार 

कानपुर। शिवराजपुर पुलिस ने खड़ी गाड़ियों से डरा धमकाकर पेट्रोल, डीजल लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जब कि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

 इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 25/26.03.25 की रात्रि को थाना प्रभारी अरौल को सूचना प्राप्त हुई कि खड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल पेट्रोल लूट लेने वाले अपराधी तत्व इधर से जाने वाले है। सूचना पर प्रभारी अरौल द्वारा चैंकिंग के दौरान एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर फायर किया गया। 
 
पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए आगे के थानों को सूचना दी गई। इस सूचना पर आगे के सभी थाने सक्रिय हो गए। इस दौरान यह मारुति स्विफ्ट आगे बढ़ती हुई शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास गांव में उतर गई। काकुपुर निहाल गांव के पास वह मारुति स्विफ्ट आती हुई दिखाई दी जिस पर शिवराजपुर पुलिस टीम द्वारा सक्रियता बरतते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आगे पुलिस टीम से अपने को घिरता देख वह अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर के भागने लगे। 
 
 इस दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई गई जिससे एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जिसका अन्य दो साथी रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पूछताछ में अभियुक्त का नाम मोनू उर्फ अजमेंद्र निवासी माधोपुर, फर्रुखाबाद का होना पाया गया है। स्विफ्ट गाड़ी से दो तमंचे, 11 केन, पंप और जाली काटने की आरी बरामद हुई है। अतिशीघ्र ही फरार दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel