झोलाछाप डॉक्टर नीरज पर नही पड़ रहा नोटिस का असर

मेडिकल स्टोर की आड़ में नोटिस चश्पा होने के बावजूद बेखौफ क्लीनिक चला रहा झोलाछाप डॉक्टर नीरज

झोलाछाप डॉक्टर नीरज पर नही पड़ रहा नोटिस का असर

लखीमपुर खीरी- भले ही सुबे के डिप्टी सीएम व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की लाख सख्ती के बावजूद विभागीय जिम्मेदारों को मिली भगत से गैर पंजीकृत डिग्री विहिन डॉक्टरों की क्लीनिके संचालित होती देखी जा सकती हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण कस्बा मैगलगंज के अंतर्गत औरंगाबाद रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास बैठे एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक कम नर्सिंग होम संचालित हो रहा है उक्त झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक का ना तो पंजीकरण ही और ना ही कोई वैध चिकित्सीय डिग्री ही है फिर भी यह लोगों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का सब्जबाग  दिखाकर लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। 
 
और जिम्मेदार मामले का अनसुना करने में लगे हैं सूत्र बताते हैं उक्त झोलाछाप डॉक्टर नीरज की क्लीनिक को गतमाह पूर्व सीज किया था लेकिन उक्त डाक्टर ने धनबल के दम पर अपनी क्लिनिक सीज होने के तीसरे ही दिन खुलवाली और धड़ल्ले से लोगों का इलाज करता देखा जा रहा है एलानिया कहते सुना जा रहा है मेरी क्लीनिक पर कोई नहीं आएगा मैं ऊपर तक पैसा भेजता हूं मेरे क्लीनिक पर कोई कार्यवाही हो सकती है ऐसा क्या जो इसकी क्लीनिक पर कार्यवाही नहीं हो सकती क्या इनके ऊपर शासन के आदेश प्रभावी नहीं होते हैं अब देखना है उक्त क्लिनिक को सीज किया जाता है या फिर नोटिस चस्पा करके प्रेक्टिस करने के लिए खुला छोड़ दिया जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel