खजनी में लटकते हाई-टेंशन तार से बड़ा खतरा, किसानों की फसल पर मंडरा रहा आग का साया
खजनी। गोरखूपुर जनपद खजनी तहसील क्षेत्र के ढढौना ग्राम सभा अंतर्गत अवधपुरी मार्ग पर 11,000 वोल्ट का हाई-टेंशन तार काफी नीचे लटक गया है। यह तार सड़क और खेतों से मात्र 5 फुट की ऊंचाई पर झूल रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर, खड़ी फसल में आग लगने की संभावना बढ़ गई है और खेतों में कंबाइन मशीन चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
ग्रामीणों की कई शिकायतें, फिर भी कार्रवाई नहीं
शिकायतकर्ता जवाहर मौर्य, रामचंद्र मौर्य, शंकरपाल और अनिरुद्ध पाल ने कई बार बिजली विभाग को इस खतरे से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं आया। ग्रामीणों की चिंता है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं हुआ तो उनकी मेहनत से उगाई गई फसल आग की भेंट चढ़ सकती है।
जब इस संबंध में जेई बिपीन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, "हमें आपके माध्यम से जानकारी मिली है, हम तुरंत टीम भेजकर इसकी जांच करवा रहे हैं।"
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस लटकते हाई-टेंशन तार को सही कराया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Comment List