हर घर नल योजना कौशाम्बी में पूरी तरह से फ्लॉप

  बरातफारीक में आरसीसी रोड पर गड्ढे छोड़ भागे ठेकेदार 

हर घर नल योजना कौशाम्बी में पूरी तरह से फ्लॉप

सिराथू कौशाम्बी। जनपद में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है गांव-गांव में पाइप लाइन तो बिछाई गई है लेकिन योजना में लगे ठेकेदारों और अधिकारियों की साठगाँठ के चलते घटिया क्वालिटी के पाइप लाइन बिछाये गये जो थोड़े दिन में ही बिना उपयोग के जगह-जगह से लीकेज हो गया है जिससे लोगों को घर-घर शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है और साथ ही साथ आरसीसी रोड में बड़े-बड़े गड्ढे खोदने के बाद उनको अभी तक बन्द कर आरसीसी रोड की मरम्मत कार्य तक नहीं कराया गया है।
 
जिसके कारण प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी यह योजना पूरी तरह से जनपद में फ्लॉप साबित हुई है ठेकेदार सत्ता से जुड़े लोग हैं जिसके चलते ठेकेदारों पर अधिकारी भी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं हालांकि इस योजना में देश में हजारों करोड़ों रुपए सरकार द्वारा खर्च किया गया लेकिन यह पूरी योजना विभाग की अधिकारीयों और ठेकेदारों की कमाई का साधन मात्र बन कर रह गई है पूरे जिले के गांव-गांव की स्थिति पूरी तरह से बर्बाद है। 
 
तमाम मामलों में तहसील सिराथू के ग्राम पंचायत बरातफारीक के डामर सड़क से पंचायत भवन तक पाईप लाईन डालने के लिए आरसीसी रोड खोदने के बाद उसके गड्ढे छोड़ कर ठेकेदार अभी तक उसकी मरम्मत की सुध नहीं ली है और उसके के मजरा धनिया का पुरवा में हर घर नल की की पाइप लाइन की दुर्दशा यह है कि आम रास्ता में पाइप से पानी काफी बह रहा है और पूरा रास्ता बेकार है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है पाइप लीकेज होने से पाइप का पानी सड़क पर भर जाता है और जब पानी सप्लाई बन्द होती है तो सड़क का गंदा पानी पाइप के अन्दर चला जाता है और फिर लोगों के घरों में यही गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है ग्रामीणों ने कई बार विभाग को सूचित भी किया लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel