फेडरेशन ऑफ नरेला द्वारा होली मिलन समारोह में सामाजिक संगठनों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

फेडरेशन ऑफ नरेला द्वारा होली मिलन समारोह में सामाजिक संगठनों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

दिल्ली- बाहरी दिल्ली के नरेला में फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी द्वारा श्री दयानंद खत्री कुटीर, नरेला में 9 मार्च को फूलों की होली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नरेला के सैकड़ो लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे फेडरेशन ऑफ नरेला संस्था का मकसद है कि केमिकल वाले रंगों से होली के दौरान लोगों की त्वचा खराब हो जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को फूलों की होली खेलने के लिए प्रेरित किया गया। प्रत्येक वर्ष फेडरेशन ऑफ नरेला फूलों की होली का आयोजन पिछले कई वर्षों से करता आ रहा है। इस मौके पर नरेला क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक राजकरण खत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
 
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन ऑफ नरेला पिछले कई वर्षों से सामाजिक विकास के लिए काम कर रही है। फेडरेशन के माध्यम से इलाके में विकास कार्यों को गति मिले इसके लिए उनको अनेक प्रकार के सुझाव दिए जा रहे हैं। फेडरेशन के सुझाव को मानते हुए विधायक राजकरण खत्री ने कहा कि नरेला में ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत बढ़ गई है इसलिए इलाके में बाई पास का निर्माण जल्दी करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एसीपी अक्षय कुमार, वकील तरुण शौकीन, जोगिंदर राणा, नवीन शर्मा, प्रमुख समाजसेवी DP. गोयल जी रहें सभी अतिथियों ने जनता को संबोधन करते हुए फेडरेशन की प्रशंसा की और होली का महत्व समझाया और सभी को अपनी ओर से बधाई दी।
 
फेडरेशन के अध्यक्ष श्री जोगिंदर दहिया ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 15 सालों से फूलों की होली का आयोजन करती आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि होली के इस अवसर पर हम तमाम सामाजिक संगठनों व पत्रकारों को सम्मानित करते हैं ताकि उनके योगदान को समाज के बीच में लेकर जाया जा सकें। 
इसके अलावा आपस में भाईचारा कायम करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे और फेडरेशन की तरफ से सभी को होली की ढेर सारी बधाइयां।
 
सुप्रीम कोर्ट की वकील साहिबा नवीन चौधरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि होली पर सभी रंगों का त्यौहार सभी मिलकर एक दूसरे से गिला शिकवा दूर करते गले लगाते हुए और भाईचारे के साथ मनाया जाता हैं।एडवोकेट तरुण शौकीन बताया यह त्यौहार हम सभी को एक साथ जोड़ने के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार पर लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या लड़ाई झगड़ा करते हैं हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें अपने त्यौहार को अपने परिवार के साथ बैठकर मानना चाहिए।
 
समाजसेवी डी,पी गोयल का कहना है इस समय भारतवर्ष में आम आदमी समाज से कटता जा रहा है। यह हम सभी के लिए अच्छा संदेश नहीं है इसीलिए सभी गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। इस मौके पर आए हुए क्षेत्र के लोगों व कार्यक्रम में आए सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो में महासचिव नरेंद्र कुमार जी, उपाध्यक्ष धीरज खत्री, रंजीत पांडे, राजकुमार अरोड़ा, नरेश सैनी, सरोज वशिष्ठ, कमलेश तुषीर, उषा कश्यप, सुमन, बिन्नी, मोनिका के साथ फेडरेशन ऑफ नरेला के सभी पदाधिकारी सदस्य गण और क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel