किसान शक्ति महासभा के जिम्मेदारों ने कानूनगो को सौंपा ज्ञापन।

15 दिनों में समस्याओं का समाधान न हुआ पुनः करेंगे आंदोलन_जिला अध्यक्ष 

किसान शक्ति महासभा के जिम्मेदारों ने कानूनगो को सौंपा ज्ञापन।

अहिरोरी/हरदोई- विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत बसेंन के घनश्याम नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार को किसान शक्ति महासभा गुटके जिला अध्यक्ष हरदोई जगरूप भारती के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ो किसानों ने  करीब दो दर्जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंच कानूनगो  को संगठन के पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त बिंदुवार समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष हरदोई जगरूप भारती ने बताया केंद्र प्रदेश सरकार सरकारी योजनाओं का ढिंढोरा तो पीट रही है लेकिन यहां बैठे जिम्मेदार इसकी अनदेखी कर रहे हैं।
 
आवास,शौचालय, जैसी कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है लेकिन पात्र लाभार्थी तक नहीं पहुंच पा रही है। ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में किसान की जमीन पर गांव के ही लोग अपना कब्जा जमा रखा हैं कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है पीड़ित किसान बराबर इधर-उधर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा हैं। ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज तक गौशाला का निर्माण नहीं हो सका है छुट्टा गोवंश का दंश किसान  झेलने को विवश है।
 
ग्राम एकघरा गांव में विंधेश्वरी के मकान के ऊपर से 11000 वोल्टेज लाइन निकली हुई है जो 24 घंटे परिवार के लिए कॉल बनी हुई है लाइन को तत्काल हटवाया जाए। ग्राम बसेंन के भूड़बाग बाग से बसेनी देवी मंदिर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर जाने वाला खजरा युक्त मार्ग को डामरीकरण कराए जाने की भी मांग की है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की भी बात कही है। अगर प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान समय रहते ना हुआ तो दोबारा आंदोलन के लिए विवश होंगे।धरना स्थल पर पहुंचे नायब कानूनगो राजेंद्र पांडे ने किसानों को आश्वासन दिया है। 
 
15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। तत्पश्चात धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पंकज मय पुलिस बल के साथ पहुंचे राजस्व की ओर से लेखपाल राममिलन मौर्य,मनोज वर्मा किसान यूनियन की ओर से राम रतन, आशीष, पास्टर मनजीत, शीला, रियासत अली,बृजेंद्र, लव कुश, अशोक कुमार, पिंकू लाल, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel