युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लूट रही है फर्जी कंपनियां

युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लूट रही है फर्जी कंपनियां

बस्ती। बस्ती जिले में में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। बस्ती वाला ट्रेनिंग एन्ड टेस्ट सेंटर नाम की एक कंपनी द्वारा फर्जी इंटरव्यू कराकर युवाओं को दुबई भेजने का वादा किया जा रहा है। इनके ऊपर नगर थाने में कई मामले दर्ज भी है अभी पिछले दिनों पोखरनी निवासी सम्भूनाथ पुत्र झिनकू राम को सेंटरिंग का काम दिलाने का इंटरव्यू कराया मेडिकल भी हुआ।
 
लेकिन जब वहां पहुंचा तो पता चला कि फर्जी इंटरव्यू एवं गलत कंपनी के चंगुल में फस चुका जिसे पुनः वापस आना पड़ा। जब भेजे गए कम्पनी को पूरी घटना बताया तो तो फर्जी आश्वासन देकर दौड़ाया जा रहा है। सवाल यह है कि जिले में संचालित इन फर्जी कंपनियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा इतना मेहरबान क्यो है। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे।
 
इस कंपनी द्वारा युवाओं को विदेश में जॉब दिलाने का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है। यह कंपनी पूरे जिले में अपना धंधा चला रही है, जिसमें दर्जनों सेंटर शहर के पचपेडिया, बसहवा, छावनी, कप्तानगंज, नगर, परशुरामपुर सहित अन्य स्थानों पर संचालित हो रहे हैं।
 
इस मामले में स्थानीय पुलिस और सफेदपोश लोगों की मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को ठगा जा रहा है। इस मामले में प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी की मेहनत की कमाई को खुलेआम लूटने से बचाया जा सके। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस तरह के आवैध कारोबार की भारी भरकम शृंखला है जो लंबे समय से संचालित हो रहे है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel