चिल्लूपार के चौतरफा विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले राजेश त्रिपाठी

चिल्लूपार के चौतरफा विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले राजेश त्रिपाठी

गोलाबाज़ार गोरखपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ आवास पर आज सुबह चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने मुलाकात कर प्रयागराज महाकुंभ के सफल विश्वस्तरीय आयोजन और चिल्लूपार क्षेत्र के गोला बाजार और आजमगढ के हाजीपुर दियारा क्षेत्र को जोड़ने वाले अवशेष पुल के लिए चिरप्रतीक्षित धन के लिए बार-बार किये गये अनुरोध को स्वीकार कर उसकी स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया है । 
 
उक्त आशय की जानकारी स्वयं एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए पूर्व मंत्री और वर्तमान चिल्लूपार विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से कछारांचल के चिर-पुरातन स्वप्न आछीडीह-सरया तटबंध और रेगुलेटर का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग के साथ चिल्लूपार में हर साल तबाही मचाने वाले तरैना सहित सभी बरसाती नालों की विधिवत गहरी खुदाई कराने तथा चिल्लूपार क्षेत्र में अवशेष मगर बहुत जरूरी अनेक सड़कों और पुलों की एक लिस्ट सौंप कर उनका निर्माण किसी न किसी योजना से कराने की अपील की ।
 
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से गोला, बड़हलगंज, उरुवा बाजार में रामजानकी हाइवे पर आधुनिक बस स्टेशन बनाने के साथ-साथ गोला और उरुवा ब्लाक में एक-एक मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग की तथा नगर पंचायत गोला, उरुवा, बड़हलगंज के सुंदरीकरण और जल निकासी के लिए और अतिरिक्त धन देने का भी अनुरोध किया ।
 
श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से गोला तहसील मुख्यालय के साथ उरुवा और बड़हलगंज तक इलेक्ट्रिक बस संचालन और सुदूर ग्रामीण इलाकों तक रोडवेज की बस चलाने की मांग की । चिल्लूपार विधायक ने बताया कि उन्होंनें मुख्य मंत्री से अनुरोध किया कि वे सभी विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चिल्लूपार में अवश्य पधारें, जिस पर मुख्य मंत्री ने सभी विकास कार्यों को कराने के साथ साथ चिल्लूपार आने का भी आश्वासन दिया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel