आईंएफएफडीसी नैनों उर्वरक पर आधारित फसल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन 

हरखूमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति पर हजारों की संख्या में किसान रहे मौजूद

 आईंएफएफडीसी नैनों उर्वरक पर आधारित फसल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन 

शुकुल बाजार अमेठी। हरखूमऊ सहकारी समिति पर नैनो उर्वरक के प्रयोग पर आधारित फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर हरखूमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति के सचिव अशोक सिंह द्वारा कराए गए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र कुमार विपणन निदेशक इफको नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु राय राज्य विपणन प्रबंधक इफको लखनऊ, माधवी विप्रदास प्रबंध निदेशक आईंएफएफडीसी गुरुग्राम शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष आईएफएफडीसी गुरुग्राम ने किया।
 
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नैनो उर्वरकों के प्रयोग को लेकर रहा कार्यक्रम को आयोजन कर्ता अशोक सिंह ने संबोधित करते हुए किसानों को ज्यादा से ज्यादा नैनो उर्वरक के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र से आए हुए कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के उपाय, पशुपालन के फायदे और उनके रखरखाव तथा नैनो उर्वरक के फायदे पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार ने भी किसानों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने परंपरागत तरीके से हटते हुए बागवानी और फल व फूल की खेती के लिए तथा नैनो उर्वरक के प्रयोग पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए किसानों को संबोधित किया। माधवी विप्रदास ने भी किसानों को संबोधित करते हुए खासकर सभा में उपस्थिति मातृ शक्तियों को संबोधित करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
 
वही कार्यक्रम में मुन्ना जादूगर द्वारा भी किसानों को जागरूक किया गया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता सचिव अशोक सिंह द्वारा उपस्थित सभी किसानों के उठने बैठने और जलपान का उत्तम प्रबंध कराया गया था, सभी किसानों उच्च कोटि की सब्जी बीज किट भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र विजय सिंह, जसवंत सिंह,जसकरन सिंह, शंकर बक्स सिंह,उदय नारायण मिश्रा, समाजसेवी पीके तिवारी, सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel