वन विभाग की मिली भगत से चला बौर लदे आम के पेड़ों पर आरा
लड़कट्टा सोनू के बिगड़े बोल जानकारी लेने पर बोला आप डी एफ ओ है या पीएम
On
जानकारी लेना है तो डीएफओ से लो और जो कर मिले करो
लखीमपुर खीरी- मामला वन रेंज शारदा नगर का है जहां पर विभागीय जिम्मेदारों की मिली भगत के चलते फलदार बौर लगे आम के पेड़ों पर आरा चला कर हरियाली का समूह सफाया किया जा रहा है एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण के असर को कम करने और प्रदेश में हरित क्रांति लाने की मंशा से वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रतिवर्ष चलाया जाता है जनपद खीरी में वन विभाग और उद्यान विभाग के जिम्मेदारों की लकड़कट्टों के साथ चल रही सेटिंग गेटिंग के चलते देसी बौर लगे फलदार आम के पेड़ों कलमी पेड़ बता कर निकासी रवना जारी करके सरकार के वृहद वृक्षारोपण की मंशा को ग्रहण लगाते हुए जेब भर जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
शारदा नगर रेंज में किया जा रहे हैं व्यापक स्तर पर बौर लगे फलदार आम के पेड़ों का कटान बेखौफ किया जा रहा है जिम्मेदार विभागीय अफसर में वन-बीट प्रभारी वन दरोगा सहित फॉरेस्ट गार्ड लकड़कटटो की ताल थिरकते नजर आ रहे हैं जिसका नतीजा यह है बेलगाम लकड़कटटो निर्भय होकर फलदार वृक्षों पर आरा चला कर सरकार के द्वारा बनाए गए नियम कानून को ताक पर रखकर कमाई करते देखे जा सकते हैं ऐसा ही एक ताजा मामला ग्राम देउवापुर में प्रकाश में आया है।
जहां पर लकड़ी काटता सोनू उर्फ आरिफ खान अपनी दबंगई की दम पर और वन दरोगा विनोद मिश्रा के द्वारा मिल रहे संरक्षण के बलबूते फलदार आम के बौर लगे देसी आम के पेड़ों को काट डाले जाने का मामला और चर्चा का विषय बना है रेंज ऑफिस की नाक के नीचे गांव देउवापुर में गांव के दक्षिण पेड़ों को काटकर लकड़ी उठा लिए जाने की भी बात सामने आई है उक्त के संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तीन पेड़ों की निकासी बनवाई और 5 पेड़ काट गिराए गए और वन विभाग के जिम्मेदार मौंनसाधे मूक दर्शक बन बैठे देखते रहे उक्त मामले पर जब लकड़कटटे सोनू आरिफ खान से जानकारी उनके मोबाइल नंबर 9696310109 पर कॉल कर जानकारी चाही गई।
तो उक्त दबंग हेकड़ किस्म लड़कट्टा सोनू बौखला गया और कहा आप डीएफओ या प्रधानमंत्री हैं जो आपको जानकारी दूं आप रेंज को फोन लगाकर पूछ लो जाकर मेरे कटान और मेरे विषय में लकड़कटटे का यह कथन विभागीय साठगांठ होने की बात बल प्रदान करता है अंधाधुंध हो रहे शारदा नगर में फलदार आम के पेड़ों के कटान पर एक नजर डालें तो सिसौरा में 22 फरवरी को सिसौरा में काटे गए आम के पेड़ और 23 जनवरी को फूलबेहड क्षेत्र में जिसमें एक जगह पर दिया में 17 आम के पेड़ वहीं दूसरी जगह 20 पेड़ काटे जाने की जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है।
वही दिनांक 24 दो 2025 को शहर में सटी सीमा के देउवापुर में पांच पेड़ काटे जाने की बात सामने आई है मामले की सीएम पोर्टल पर शिकायत कर के उक्त फलदार बौर लगे पेड़ काटने की परमिशन देने वाले जिम्मेदार उद्यान विभाग और सम्मानित रेंजर शारदा नगर के मामलों की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की गई है अब देखना कि उक्त मामले में क्या कार्यवाही की जाएगी या झूठी जांच रिपोर्ट लगाकर यूं ही मामले को दफन कर दिया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List