भदोही में भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
On
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर झूठी/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ा कदम उठाने की बात की हैं। इसका नजारा तब देखने को मिला जब इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर यूजर द्वारा ट्रेन पर पथराव का जनपद से सम्बन्धित वीडियो दर्शाते हुए भ्रामक व झूठा वीडियो प्रसारित कर महाकुम्भ मेले के संबंध में अफवाह फैलायी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में सोशल मीडिया टीम द्वारा आरोपी पोस्टकर्ता के विरुद्ध साइबर थाना पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
भदोही के सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर रखी जा रही पैनी नजर, जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग करते समय खबरों की सत्यता की जानकारी किए बगैर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की बात कही। इस मामले में भदोही में बुधवार को रात सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट संज्ञान में आया। जिसमें एक इंस्टाग्राम आईडी द्वारा अन्यत्र स्थान के वीडियो को जनपद से सम्बंधित वीडियो दर्शाते हुए झूठा व भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया जिसमें कुछ युवक प्लेटफार्म पर ट्रेन के ऊपर पत्थर बाजी कर रहे हैं। उक्त वीडियो की प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि उक्त वीडियो एकमा रेलवे स्टेशन बिहार राज्य से सम्बन्धित है। इंस्टाग्राम आईडी के पोस्टकर्ता द्वारा वीडियो को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन का दर्शाते हुए भ्रामक व झूठी सूचना प्रसारित कर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आरोपी पोस्टकर्ता के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पोस्टकर्ता के विरुद्ध साइबर थाना ज्ञानपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पंजीकृत अभियोग में पोस्टकर्ता के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत् निगरानी की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग करते समय खबरों की सत्यता की जानकारी किए बगैर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। किसी भी प्रकार के धार्मिक/भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट करने से कड़ाई से परहेज करें। बताया गया कि सोशल साइट पर कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते समय उसकी जांच करने के उपरांत ही पोस्ट करें। फार्वडेड मैसेज शेयर करने से बचें। किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों- (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप व यूट्यूब आदि) पर ऐसे भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें, जिससे समाज में तनाव पैदा हो। जनपद वासियों से अपील की जाती है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, अपितु अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित व सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List