आधार कार्ड बनाने में वसूली पर डीएम सख़्त, अस्पताल में जन्मे बच्चों का तुरंत बनेगा आधार, अधिक शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई 

आधार कार्ड बनाने में वसूली पर डीएम सख़्त, अस्पताल में जन्मे बच्चों का तुरंत बनेगा आधार, अधिक शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई 

सीतापुर-  जनपद सीतापुर में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने महत्वपूर्ण बैठक की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने कई अहम निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आधार केंद्रों पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी केंद्रों को निर्देश दिया कि वे आधार संबंधित सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क को प्रमुखता से प्रदर्शित करें बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डीएम ने सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले सभी नवजात शिशुओं का तत्काल आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
 
साथ ही ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों को जन्म प्रमाण-पत्र समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों का आधार कार्ड बनाने में देरी न हो विकास खंड स्तर पर सीएससी के माध्यम से नए आधार केंद्र खोलने की योजना पर भी काम किया जाएगा। डीएम ने बैंकों, आईपीपीबी और इंडिया पोस्ट के अधिकारियों को आधार कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया उन्होंने डिएक्टिवेटेड आईडी को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड जारी करने के निर्देश दिए क्योंकि शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य है!!
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel