सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा पीटा

बाहर से दवा लिखने को लेकर की थी आपत्ति।

सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा पीटा

मारपीट से अस्पताल में मची अफरा तफरी धक्का मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।

डॉक्टरों और उनके गुर्गों की गुंडई देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज सहम गए
लालगंज (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को इलाज कराने पहुंचे दो सोशल मीडिया के पत्रकारों को डॉक्टरों व उनके के सहयोगी गुर्गों ने जमकर पिटाई कर दी। डॉक्टरों और उनके गुर्गों की गुंडई देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज सहम गए और थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल में तैनात गार्डों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। पत्रकारों से मारपीट और धक्का मुक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
 
हालांकि.... स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी डॉक्टरों और उनके सहयोगी युवकों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पिपरी मजरे गोझरी निवासी विजय प्रताप सिंह अपने साथी राम प्रकाश के साथ अस्पताल में इलाज कराने गए थे।
 
उनका कहना है कि बाहर की दवाएं लिखे जाने पर उन्होंने आपत्ति की। इस पर डॉक्टर गौरव पांडेय व उनके सहयोगी युवक मारपीट करने लगे। धक्का मारते हुए उन्हें बाहर तक खदेड़ दिया। इसी बीच डॉ सत्यजीत भी अपने अवांछित गुंडों के साथ पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गला दबाकर मार डालने की कोशिश की। मारपीट देखकर वहां मौजूद बड़ी संख्या में मरीज सहम गए अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया अस्पताल में तैनात उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम के गार्डों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली आने को कहा।
 
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमल पटेल का कहना है कि ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। दोनों युवक आकर अकारण वीडियो बना रहे थे। डॉक्टरों के पूछने पर झगड़ा करने पर आमादा हो गए। किसी से कोई मारपीट नहीं की गई। युवकों के विरुद्ध तहरीर दी जाएगी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से शिकायती पत्र मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel