बिंदी को लेकर हुआ विवाद थाने तक पहुंची बात, तलाक की आई नौबत
मामल ताजनगरी आगरा में एक कपल का है जिनके बीच बिंदी को लेकर विवाद हो गया पत्नी ने अपने पति की शिकायत पुलिस...
आगरा- ताजनगरी आगरा में एक कपल के बीच बिंदी लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला तलाक तक जा पहुंचा। पत्नी ने अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।
पत्नी की ब-हुत ज्यादा बिंदी खरीदने की मांग- परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई। काउंसलर डॉ. अमित गौड के अनुसार, पत्नी अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए पति से रोज़ नई-नई बिंदियां मांगती थी। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी बहुत ज्यादा बिंदी खरीदने की मांग करती है। उसने पत्नि से कहा कि एक हफ्ते में 7 बिंदी ही खर्च होनी चाहिए, जबकि बिंदी 30-35 खर्च हो गई।
बिंदी को लेकर हुआ विवाद थाने तक पहुंची बात, तलाक की आई नौबत इसी बात को लेकर बवाल हो गया। पत्नी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिंदी कभी सोते वक्त, कभी मुंह धोने या कभी पसीने की वजह से गिर जाती है, इसलिए उसे नई बिंदी की जरूरत होती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और पति ने बिंदी लाना बंद कर दिया।
Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट समझौता- काउंसलिंग के बाद, काउंसलर ने दोनों को समझाया और उनका समझौता करवा दिया। फिलहाल, मामला शांत हो गया है और पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार हुआ है। इस अजीबोगरीब मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।

Comment List