वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल के रूप में  विश्व आर्द्रभूमि दिवस

-आम जनमानस प्रकृति के साथ जुड़े एवं उसके संरक्षण में आगे आए - डीएफओ

वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल के रूप में  विश्व आर्द्रभूमि दिवस

-वेटलैंड फिल्टर की तरह कार्य करता है एवं भू जल को स्वच्छ बनाता है - सुनील गौड़ सचल दल मण्डल प्रभारी

 बस्ती। बस्ती जिले में सामाजिक वानिकी वनप्रभाग जनपद बस्ती के तत्वावधान में कप्तानगंज रेंज के चन्दो ताल परिक्षेत्र में विश्व आर्द्रभूमि दिवस (02 फरवरी, 2025) को वर्ल्ड फेस्टिवल के रूप में मनाया गया ।  दिवस का विषय वस्तु "हमारे सामान्य भविष्य के लिए आर्द्रभूमि की रक्षा" पर आधारित रहा । जिला वन अधिकारी के नेतृत्व में नगर बाजार के स्वामी विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों एवं पोखरानी /अठदमा ग्रामीण वासियों को पर्यावरण और वन्य जीवन के बारे में जागरूक करने के लिए चन्दो ताल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला वन्य अधिकारी बस्ती ने चंदों ताल में बच्चों को चिड़ियों और नम भूमि के बारे में बताया।बच्चों को पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
 
डीएफओ बस्ती ने नम भूमि के बारे में भी बताया, जैसे कि उनके प्रकार, उनके महत्व, और उनके संरक्षण के तरीके। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत रुचि दिखाई और उन्होंने वन्य जीवन और पर्यावरण के बारे में बहुत कुछ सीखा। बच्चों को पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूक करने में कार्यक्रम सफल रहा और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए आर्द्रभूमि दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए गए। क्षेत्रीय वनाधिकारी राजू प्रसाद ने युवाओं के मध्य विविधता के अर्थ पर चर्चा करते हुए अपने आसपास उपस्थित विभिन्न विविधताओं को पहचान कर उनके महत्व को जानने के लिए कहा।
 
सचल दल प्रभारी बस्ती मंडल सुनील गौड़ ने वेटलैंड को पर्यावरण का पूरक  बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे शरीर के किडनी का रक्त शोधन का कार्य करती है उसी प्रकार वेटलैंड भू जल को स्वच्छ करती हैं  । कार्यक्रम के समापन पर सभी को पक्षियों व आद्रभूमि की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में वन विभाग के समस्त अधिकारीगण, व कर्मचारीगण,स्वामी विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों एवं पोखरनी अठदमा ग्रामीण वासियों की उपस्थित रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel