खाद्यान्न व जूता-चप्पल की तस्करी से शुमार हो रहा सेवतरी नाका
--- पिकअप गाड़ियों में भरकर खाद्यान्न व जूता-चप्पल का खेप पहुंच रहा सेवतरी नाका
On
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र का सेवतरी नाका आए दिन खाद्यान्न व जूता-चप्पल की अवैध तस्करी को लेकर सुर्खियों में है। सेवतरी के पगडंडी रास्ते से स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के रहमो-करम पर खुलेआम खाद्यान्न व जूता-चप्पल की खेप को सीमा पार भेजा जा रहा है। प्रतिदिन करीब पचासों पिकअप खाद्यान्न व जूता-चप्पल का खेप सेवतरी के पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहा है लेकिन जिम्मेदार उक्त पिकअप को रोकने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
तस्करी के मामले में स्थानीय पुलिस व सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अपनी चुप्पी साधे हुए मूकदर्शक बने हुए हैं। जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण तस्करी का खाद्यान्न व जूता-चप्पल का खेप पिकअप के माध्यम से सेवतरी गांव में स्थित अवैध गोदामों में पहुंच रहा है जहां से रात के अंधेरे में कैरियर द्वारा बिना किसी रोक-टोक के आसानी से सीमा पार भेजा जा रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी तस्कर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से कोसों दूर हैं। वहीं बीते शुक्रवार की रात नौतनवां तहसीलदार करण सिंह एवं नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी कर एक पिकअप सहित भारी मात्रा में खाद्यान्न का खेप बरामद किया गया था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है तथा लगातार छापेमारी की कार्यवाही भी की जा रही है यदि इसके बाद भी तस्करी नहीं थम रही है तो अभियान चलाकर तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List