इफको  का उद्देश्य  किसानों को सशक्त बनाना ही नहीं सहकारी मॉडल को समाधान के रूप में प्रस्तुत करना भी है-दिलीप संघानी 

इफको  का उद्देश्य  किसानों को सशक्त बनाना ही नहीं सहकारी मॉडल को समाधान के रूप में प्रस्तुत करना भी है-दिलीप संघानी 

इफको फूलपुर इकाई  उर्वरक उत्पादन में   उ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं  प्रदान कर रही है।
 
 
इफको अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी ने  गणतंत्र दिवस  पर इफको परिसर में झंडारोहण किया
 
 
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 दया शंकर त्रिपाठी 

इफको के अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इफको परिसर में झंडारोहण किया।

 
 झंडा रोहण के उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, इफको हमेशा किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। और प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फूलपुर इकाई न केवल उर्वरक उत्पादन में अग्रणी है बल्कि वह किसानो की जरूरत को समझ कर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान कर रही है। 
 
श्री संघानी ने गत दिवस भारत मंडपम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ के कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस संगठन के 145 वर्षों के इतिहास में पहली बार भारत ने इसकी मेजबानी की है, जिसमें 110 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों, सहकारी संगठनों के नेताओं और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया यह संगठन सहकारी संगठनों को एक साथ लाने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढने का एक ऐतिहासिक मंच है। 
 
इफको  का उद्देश्य  किसानों को सशक्त बनाना ही नहीं सहकारी मॉडल को समाधान के रूप में प्रस्तुत करना भी है-दिलीप संघानी 
 
किसानो की सबसे बड़ी संस्था  इफको  के अध्यक्ष दिलीप सघानी  ने कहा है कि 130 वर्षों  में 110 देश के सहकारी संगठन आईसीए का पहली बार भारत में सम्मेलन की मेजबानी करके भारत के गौरव को बढ़ाया है। भारत में आयोजित इस सम्मेलन में न केवल किसानों की आय बढ़ाने में योगदान दिया बल्कि सहकारी आंदोलन को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां पर पहुंचने का कार्य किया इफको का उद्देश्य न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है बल्कि सहकारी मॉडल को एक प्रभावी समाधान के रूप में प्रस्तुत करना भी है। 
 
 

श्री संधानी  ने कहा की सहकारिता को मजबूत करने के लिए ही केंद्र में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया और अमित शाह को इसका मंत्री बनाया गया।

 
 उन्होंने कहा कि नैनो युरीया और नैनो डीएपी भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है और वह किसानों के बीच में प्रयोग के रूप में शुरू हो गई है जिसका परिणाम भी धीरे-धीरे अच्छा निकल रहा है। उन्होंने कहा कि यही नहीं हम न केवल भारत में पर्यावरण और केमिकल खाद के दुष्परिणाम को कम करने के लिए इसका प्रयोग तेजी से शुरू कर दिए हैं बल्कि यू एसए यूरोप और अफ्रीकी देश में भी 20% निर्यात कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए इसके छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रशिक्षण इफको ने बड़े पैमाने पर आयोजित किया और वही लोग किसानों के खेत में अब नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव कर रहे हैं ।जिससे न केवल किसानों को सहूलियत  होगी बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त किसानों के लड़के और लड़कियां बैठे-बैठे अच्छा खासा  आमदनी का साधन भी प्राप्त हो गया है।
इफको  का उद्देश्य  किसानों को सशक्त बनाना ही नहीं सहकारी मॉडल को समाधान के रूप में प्रस्तुत करना भी है-दिलीप संघानी 
 
श्री सघानी ने कहा की यूरिया और डीएपी से न केवल किसानों की बचत हो रही है बल्कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में भी लगभग अब तक 60 हजार करोड़ रुपए की बचत की जा चुकी है जिसमें लगभग 30 हजार करोड़ रुपया अकेले नैनो ने सब्सिडी के रूप में सरकार की बचत की। इसके पूर्व ध्वजारोहण के अवसर पर दिलीप  संघानी ने क्षेत्र के प्रधानों और सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बारे में वार्ता की और उनसे जानकारी प्राप्त की।  गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसने समारोह  में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
 
 

महाकुंभ सहकारी भावना को बढ़ावा देने का भी अवसर है।

 
अपने संबोधन में श्री संघानी ने महाकुंभ 2025 की चर्चा करते हुए कहा कि यह सनातन परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है यह पर्व न केवल भारत की आध्यात्मिक शक्ति को प्रदर्शित करता है, बल्कि सहकारी भावना को बढ़ावा देने का भी अवसर है। इफको कुंभ क्षेत्र के गंगा पंडाल के नजदीक प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवाएं व जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। 
 
श्री संघानी ने इफको फूलपुर इकाई मैं इस्तेमाल हो रही नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल कार्य प्रणाली की सराहना की। अपने भाषण के अंत में श्री संघानी ने घियानगर वासियों, इफको के अधिकारियों, कर्मचारी, को 76 में गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। झंडारोहण के इस कार्यक्रम में   इकाई प्रमुख  संजय कुदेशिया ,आफिसर एशोसियेशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, महासचिव  स्वयं प्रकाश, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पंकज पांडे, महासचिव  विजय यादव तथा उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।   कार्यक्रम का राष्ट्र वाद से ओज पूर्ण संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  शरद अग्निहोत्री ने किया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel