अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पीआरडी जवान की मौत

--- शुक्रवार की देर रात ड्यूटी करके साईकिल से अपने घर वापस लौट रहा था पीआरडी का जवान

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पीआरडी जवान की मौत

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर महदेईया तिराहे से सौ मीटर पश्चिम शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन ने ड्यूटी से साईकिल से लौट रहे एक पीआरडी जवान को जोरदार ठोकर मार दिया। वाहन के ठोकर से वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल पीआरडी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा निवासी मनोहर चौधरी पुत्र सुखराम चौधरी उम्र 55 पीआरडी जवान था जो सोनौली के कुनसेरवा स्थित जनजाति स्कूल पर ड्यूटी कर रहा था।
 
001शुक्रवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी करके साईकिल से अपने घर डगरपुरवा वापस लौट रहा था। घर लौटते समय महदेईया तिराहे से सौ मीटर पश्चिम पुलिया के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार पीआरडी जवान को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच कर घायल को घर तथा अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक पीआरडी जवान की पत्नी प्रमीला देवी व चार पुत्र रघुनाथ (35), रामनाथ (33), प्रभुनाथ ( 30), दीना नाथ (26) का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी रह-रहकर बदहवास हो जा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल पीआरडी जवान मनोहर चौधरी की मौत हो गई है, शव का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट