ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा

सिराथू कौशाम्बी।

सिराथू नितिन कश्यप

उदुहिन थाना क्षेत्र में उदुहिन खुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र में भू_माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सोमवार को दोपहर को दर्जनों लोगों ग्रमीणों ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रमीणों का आरोप है। कि अशोक सिंह और मुकेश सिंह ग्राम सभा कि करीब 0.289 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।

जिसमें खाद गड्ढा आम रास्ता और नवीन परती शामिल हैं। भूमाफियाओं ने दस दिसंबर से इस जमीन पर बाउंड्री का निर्माण शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंधित हो गया है। प्रदर्शन में शामिल राधेश्याम, दिनेश कुमार, प्रभु दयाल, राजेश, संतोष और राकेश कुमार, समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया की आरोपी भूमाफियाओं इतने दबंग हैं की उनके खिलाफ कोई आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं करता ग्रामीणों ने जिलाधिकारी

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

मधुसुदन हुल्गी से मौके का निरीक्षण कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है डीएम ने मामले की जाँच कर उचित कारवाई का आश्र्वसन दिया है। लोगों के आने जाने का आम रास्ता भी बाधित हो जाएगा इस घटना के संबंध में पीड़ितों ने पूर्व में भी 24 दिसम्बर को डीएम से शिकायत की थी डीएम के आदेश पर सात जनवरी को लेखपाल व कानूनगो मौके पर आए और विपक्षीगण सांठगांठ करके मौके की सही पैमाइश न करके के गय आला _ बाला करके चले गये।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है की वह मौके का स्वयं मौका मुआयना करें और सभी आराजी संख्याओं की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाया जाए विपक्षीगणों से जमीन मुक्त कराईं जाए नवनिर्मित बाउंड्री को नियम अनुसार दृष्टिकरं कराया जाए विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कारवाई हो। लापरवाह सम्बंधित जाँच कर्ता कर्मचारियों की सघनता से जाँच हो।

बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग Read More बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel