ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा

सिराथू कौशाम्बी।

सिराथू नितिन कश्यप

उदुहिन थाना क्षेत्र में उदुहिन खुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र में भू_माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सोमवार को दोपहर को दर्जनों लोगों ग्रमीणों ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रमीणों का आरोप है। कि अशोक सिंह और मुकेश सिंह ग्राम सभा कि करीब 0.289 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।

जिसमें खाद गड्ढा आम रास्ता और नवीन परती शामिल हैं। भूमाफियाओं ने दस दिसंबर से इस जमीन पर बाउंड्री का निर्माण शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंधित हो गया है। प्रदर्शन में शामिल राधेश्याम, दिनेश कुमार, प्रभु दयाल, राजेश, संतोष और राकेश कुमार, समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया की आरोपी भूमाफियाओं इतने दबंग हैं की उनके खिलाफ कोई आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं करता ग्रामीणों ने जिलाधिकारी

मधुसुदन हुल्गी से मौके का निरीक्षण कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है डीएम ने मामले की जाँच कर उचित कारवाई का आश्र्वसन दिया है। लोगों के आने जाने का आम रास्ता भी बाधित हो जाएगा इस घटना के संबंध में पीड़ितों ने पूर्व में भी 24 दिसम्बर को डीएम से शिकायत की थी डीएम के आदेश पर सात जनवरी को लेखपाल व कानूनगो मौके पर आए और विपक्षीगण सांठगांठ करके मौके की सही पैमाइश न करके के गय आला _ बाला करके चले गये।

ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है की वह मौके का स्वयं मौका मुआयना करें और सभी आराजी संख्याओं की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाया जाए विपक्षीगणों से जमीन मुक्त कराईं जाए नवनिर्मित बाउंड्री को नियम अनुसार दृष्टिकरं कराया जाए विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कारवाई हो। लापरवाह सम्बंधित जाँच कर्ता कर्मचारियों की सघनता से जाँच हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel