सुकृत अस्पताल द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन 

सुकृत अस्पताल द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन 

स्वतंत्र प्रभात। 
कोरांव प्रयागराज।



सुकृत अस्पताल, कोरांव ने ग्राम राजापुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में क्षेत्र की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. सोनी कुशवाहा ने लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।

ठंड की मार से बचाने के लिए शिविर में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल भी वितरित किए गए। सुकृत अस्पताल के संचालक, डॉ. आरके कुशवाहा ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैंप लगाकर लगभग 1000 कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, "जरूरतमंद गरीब लोगों को कंबल वितरण करना बेहद पूण्य का काम है।"

डॉ. सोनी कुशवाहा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें आत्मिक सुख मिलता है। उन्होंने कहा, "ठंड के मौसम में लोगों का घर से बाहर निकलना, विशेषकर बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए बेहद मुश्किल होता है। ऐसे समय में हम लोग गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगाकर उनके घरों तक सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क है।"

सुकृत अस्पताल का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक माहौल का निर्माण होता है।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट