सुकृत अस्पताल द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन 

सुकृत अस्पताल द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन 

स्वतंत्र प्रभात। 
कोरांव प्रयागराज।



सुकृत अस्पताल, कोरांव ने ग्राम राजापुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में क्षेत्र की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. सोनी कुशवाहा ने लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।

ठंड की मार से बचाने के लिए शिविर में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल भी वितरित किए गए। सुकृत अस्पताल के संचालक, डॉ. आरके कुशवाहा ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैंप लगाकर लगभग 1000 कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, "जरूरतमंद गरीब लोगों को कंबल वितरण करना बेहद पूण्य का काम है।"

डॉ. सोनी कुशवाहा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें आत्मिक सुख मिलता है। उन्होंने कहा, "ठंड के मौसम में लोगों का घर से बाहर निकलना, विशेषकर बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए बेहद मुश्किल होता है। ऐसे समय में हम लोग गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगाकर उनके घरों तक सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क है।"

सुकृत अस्पताल का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक माहौल का निर्माण होता है।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel