कुशीनगर : भव्यता के साथ 208 जोड़ों का संपन्न हुआ सामूहिक विवाह
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं विधायकगण सहित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधियों ने नव दंपत्तियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
कुशीनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज श्रीमती मालती पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक रूप से 208 जोड़ो का धार्मिक रीति तथा वैदिक मंत्रोच्चारण, सामाजिक रीति-रिवाज और पूरी भव्यता के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमे से 184 हिंदू धर्म से संबंधित तथा 24 अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय से संबंधित जोड़े रहे। सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक कसया पी एन पाठक, हाटा मोहन वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत उपस्थित सम्मानित गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह में पंडितों ने एक साथ माइक से विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजन, होम-हवन के बाद विवाह के सातो वचनों से वर वधुओं को अवगत कराया। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सभी नव दाम्पत्य जोड़ो का पारंपरिक विधि विधान से उत्साह पूर्ण वातावरण में विवाह और निकाह संपन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर वधुओं को सांकेतिक 35000/ पैंतीस हजार का प्रतीकात्मक (डम्मी) चेक , परिधान, उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने 5 जोड़ी वर वधुओं को उपहार व फलदार पौधा भी भेंट किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मलित जोड़ो को नव दांपत्य जीवन की हार्दिक बधाई एवं कुशल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहां की हमारी सभ्यता और संस्कृति हमें एक सूत्र में जोड़े रखने का काम करती है। अग्नि के समक्ष उसे साक्षी मानकर जो हम जो वचन लेते हैं उसे जन्मों तक निभाते हैं। पूरी दुनिया हमारी अलौकिक संस्कृति और सभ्यता का प्रशंसक है। कन्यादान एक महादान है इससे बड़ा पुण्य का कोई अन्य काम नहीं है। केंद्र और राज्य सरकार की इस पहल से देश की बेटियों व नारी शक्ति को बल मिला है। केंद्र एवं राज्य सरकार उनके लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। माननीय विद्यायकगणो ने भी समस्त नव विवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ हार्दिक बधाई भी दिया। साथ पुष्पवर्षा कर अपना अपना आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने परिणय सूत्र में बंधने वाले सभी नव दाम्पत्य वर वधू को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा आगामी जीवन में आपको ढेर सारी खुशियां मिले ।आपका जीवन बेहतर हो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से निशुल्क बेटियों की शादी की व्यवस्था की गई है, जिसे जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तन्मयता से क्रियान्वित किया जा रहा है।
फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का हुआ आगाज, की गई खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
तत्पश्चात तमकुहीराज कुशीनगर फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ । कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित मा0 विधायक तमकुहीराज, पडरौना, हाटा, कसया ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि जहाँ भजपा के तीन सांसद व सात विधायक केंद्र व प्रदेश की सरकार में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हो वह जनपद किसी भी दसा में पिछड़ा नही हो सकता है। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के संयोजक विनय राय को बिगत ग्यारह वर्षो से कुशीनगर महोत्सव के रूप में जनपद के युवा वर्ग में विभिन्न खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि पैदा करने एवं उन्हें उचित प्लेटफार्म देने के लिए साधुवाद दिया। कहा कि आजकल रिश्ते भी 11 साल नहीं चलते और यह आयोजन 11 साल पूरा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के द्वारा न सिर्फ विलुप्त हो रही खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। कुशीनगर महोत्सव समिति नौजवानों को बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है। कुशीनगर महोत्सव के तत्वधान में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती वॉलीबॉल, ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के नामचीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले कुशीनगर ताइक्वांडो एशोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कुशीनगर आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर गोंडा बनारस चंदौली संतकवीर नगर प्रतापगढ़ एवम वीरबहादुर सिंह सपोर्ट कालेज से आये पहलवानो ने अपने जोड़ आजमाए ।वॉलीवाल में बतरौली व कुशीनगर के बीच उदघाटन मैच खेला गया। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर महोत्सव के 11वें वर्ष शुभारंभ हुआ जो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।
128.53 लाख में निर्मित हाईटेक नर्सरी वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा 1388.06 लाख की स्वीकृत 21 नवीन संपर्क मार्गों का किया गया शिलान्यास
तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के प्रांगण में मनरेगा तथा उद्यान विभाग के कन्वर्जेंस से 128.53 लाख में निर्मित हाईटेक नर्सरी वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा 1388.06 लाख की स्वीकृत 21 नवीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया। ये नवीन संपर्क मार्ग जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किए गए है, जो विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में बनेंगी। इससे क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचेगा। आवागमन की सुविधाएं बढ़ेगी।हमारा जनपद के किसान न्नतशील शील होंगे। इस अवसर पर किसानों में प्याज व अन्य सब्जियों के बीज तथा पौध भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में निर्मित यह हाईटेक नर्सरी किसानों के लिए लाभप्रद होगा। इस हाईटेक नर्सरी के माध्यम से 1 साल में 15 लाख पौधे तैयार किए जाएंगे। इससे निर्मित पौधे रोग रहित होंगे। एक विशेष प्रकार की मिट्टी में यह पौधे उगाए जाते हैं, जो किसानों के लिए लाभप्रद रहते हैं। पिछले दो वर्षों में पौध उत्पादन के क्षेत्र में 35 गुना वृद्धि हुई है । आप सभी किसान भाइयों को इस हाईटेक नर्सरी के माध्यम से उत्तम गुणवत्ता के पौधे मिलेंगे। किसानों की आय दोगुनी के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है, इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम अथक प्रयास कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश एक बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है जो लगातार आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों में उन्नति कर रहा है।
इस दौरान विधायकगण पी एन पाठक , डॉ असीम कुमार राय, मोहन वर्मा, ,जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, नगर अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल, न0 पा0 कसया अध्यक्ष किरण जायसवाल तथा प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार,मंडी सचिव, कालेज के प्रबंधक राजा महेश्वर प्रताप शाही, जिला नेहरू बाल विकास अधिकारी सचिन कुमार , जिला व्यायाम अधिकारी अनिल कुमार सहित पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List