कुशीनगर : डीएम के निर्देश पर तीन थानों में कुल 20 पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही 

थाना तमकुहीराज , तुर्कपट्टी, पटहेरवा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

कुशीनगर : डीएम के निर्देश पर तीन थानों में कुल 20 पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के अन्तर्गत विशाल भारद्वाज, जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर 20 अभियुक्तगणों के विरूद्ध जाली भारतीय मुद्रा, गो-तस्करी, गांजा तस्करी के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने की अनुमति प्रदान की है, जिसका विवरण थाना तमकुहीराज के अन्तर्गत अभियुक्तगण औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूर मोहम्मद व दस अन्य के विरूद्ध मु०अ०स०-297/2024 धारा 179/61(2)/318/319/340/178/180 बीएनएस धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना तमकुहीराज, जनपद-कुशीनगर तथा उक्त केस के अतिरिक्त अभियुक्तगण औरंगजेब उर्फ लादेन तथा परवेज इलाही उर्फ कौसर के विरुद्ध 276/2024 धारा 376डी/328/406/506 भादवि थाना तमकुहीराज में पंजीकृत है। गैंग लीडर औरंगजेब उर्फ लादेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता तथा गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त रहकर सामूहिक बलात्कार व जाली भारतीय मुद्रा के गम्भीर अपराध कारित किया जाता है, जिससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हुई है।

थाना तुर्कपट्टी के अन्तर्गत अभियुक्तगण मुन्तजीम पुत्र मोहम्मद खलील व तीन अन्य के विरुद्ध मु०अ०स०-122/2024 धारा 307 भादवि धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कप‌ट्टी जनपढ कुशीनगर में पंजीकृत है। गैंग लीडर मुन्तजीम अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं को कुरता पूर्वक बाँध कर वध हेतु गोवंशीय पशुओं के परिवहन व तस्करी करता है। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हुई है।

थाना तुर्कप‌ट्टी के अन्तर्गत अभियुक्तगण शफीक धोबी पुत्र निजामु‌द्दीन व दो अन्य के विरुद्ध मु०अ०स०-98/2024 धारा 3/5ए/बी/8 गोबध अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम् थाना तुर्कपट्टी में पंजीकृत है। इनके द्वारा गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी किया कलापों में सलिप्त रहकर गोबध की तस्करी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करते हैं। इनके द्वारा गम्भीर अपराध कारित किया गया है, जिससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हुई है।

थाना पटहेरवा के अन्तर्गत अभियुक्तगण संजीव कुमार पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय तथा मनोज पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय के विरूद्ध मु०अ०स०-31/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कुशीनगर चरण आरोप पत्र ए-37/18.03.2024 पंजीकृत है गैंग लीडर तथा गैंग सदस्यगण द्वारा गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी किया कलापों में सलिप्त रहकर अवैध गांजा की तस्करी कर गम्भीर अपराध कारित किया गया है, जिससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हुई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel