पुशअप मैन रोहतास चौधरी के सम्मान में खानपुर में स्वागत समारोह

पुशअप मैन रोहतास चौधरी के सम्मान में खानपुर में स्वागत समारोह

नई दिल्ली। हाल ही में गुजरात में एक पैर पर पाकिस्तान के पुश अप मैन के 534 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पुश अप मैन रोहतास चौधरी ने 722 का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत का नाम दर्ज करा दिया।इसके उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य इंदराज पहलवान द्वारा एम बी रोड खानपुर स्थित पुराने पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत समारोह एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 
जिसमें पुश अप मैन ऑफ इंडिया  रोहतास चौधरी का शानदार स्वागत किया गया,और भारी संख्या में इस समारोह में उपस्थित लोगों ने प्रसाद का भी आनंद उठाया।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्री चौधरी ने 37 केजी वजन के साथ स्पेन के खिलाफ 743 पुश अप का रिकॉर्ड बनाया था। लगातार पुश अप में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले रोहतास चौधरी को लोगों ने फूलमाला एवं शॉल पहनकर स्वागत किया तथा उन्हें जीत की बधाई दी।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस ईश्वर सिंह, महेश चौधरी, नरजीत यादव, निगम पार्षद ममता यादव के अलावा रामनिवास गर्ग, कृष्णा चौधरी, राकेश चौधरी, आर के पप्पू चौधरी, सुनील चौधरी, टीकम चौधरी, राजकुमार गुर्जर, अतर सिंह गजराज, बिजेंदर विकल,राजेश विकल मास्टर रौशन लाल,राम जी मास्टर चरण सिंह, राजपाल बिधूड़ी, विरम बिधूड़ी के अलावा भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel