कैरियर मेले में बच्चों को दी डॉक्टर बनने की जानकारी

कैरियर मेले में बच्चों को दी डॉक्टर बनने की जानकारी

लालगंज (रायबरेली)।
 
क्षेत्र के अजीतपुर स्थित राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मौजूद छात्राओं को कैरियर के अलग-अलग पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य सदैव बड़ा बना कर रखें। सदैव मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिए।
 
आयोजन में सीएचसी खीरों से डॉक्टर फारूखी ने बच्चों को डॉक्टर बनने के सबंध में जानकारी दी। अन्य अतिथियों में एडवोकेट कुंवर सिंह, वरिष्ठ अभियंता कृष्णा,  एयरफोर्स से नितिन शुक्ला, पीटीए अध्यक्ष रमाकांत आदि ने छात्राओं को अलग अलग क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए योग्यता और होने वाली परीक्षाओं के बारे में बताया। छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार उसी क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
 
  विशेषज्ञों ने छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिमा तिवारी ने छात्रों का उत्सवर्धन किया। कहा कि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में कैरियर को लेकर होने वाली चिंता को दूर करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रतिमा तिवारी , अध्यापिका सोनल सिंह, अमिता सिंह, लिपिक वीरेंद्र , पूनम सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel