नहर में पानी नहीं छोडने पर किसानों ने किया हंगामा

नहर में पानी नहीं छोडने पर किसानों ने किया हंगामा

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र के आदमपुर गाँव स्थित अर्जुनपुर लिफ्ट पम्प कैनाल से नहर में पानी नहीं छोडने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया | खेतों का पलेवा करने के लिए नहर में पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर आक्रोशित किसानों ने आदमपुर गाँव स्थित अर्जुनपुर लिफ्ट पंप कैनाल के हेड पर प्रदर्शन किया। किसानों ने  चेतावनी दिया कि 24 घंटे के अंदर टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो नहर पाटो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कार्यदाई संस्था लघु डाल नहर खंड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि तली सफाई व तटबंध मरम्मत के नाम पर नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। जबकि कार्य शुरू भी नहीं किया गया।
 
खेतों का पलेवा नहीं हो पाने के कारण गेंहू सहित अन्य फसलों की बुआई पिछड़ रही है। वहीं इस संबध में पूछताछ के दौरान अवर अभियंता बी एल बिंद ने मोबाइल स्विच आफ कर लिया। प्रदर्शन में संतोष धर दुबे,नरेंद्र सिंह,ब्रह्मप्रताप,हनुमान,मोहन,कृष्णकांत,पन्नालाल,राम बहादुर ,दिनेश सिंह, सुरेश यादव, संजय यादव,नितिन सिंह, नरेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव,अजित यादव, हरिनारायण सिंह, पिंकू सिंह, छोटकऊ सिंह आदि किसान शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel