आजाद चौराहा खैरा पर बिजली विभाग के हाईवोल्टेज के टूटें पोल से की जा रही बिजली की सप्लाई

आजाद चौराहा खैरा पर बिजली विभाग के हाईवोल्टेज के टूटें पोल से की जा रही बिजली की सप्लाई

सीखड़ , मीरजापुर । आजाद चौराहा खैरा पर बिजली विभाग के हाईवोल्टेज के टूटें पोल से की जा रही बिजली की सप्लाई। कभी भी हों सकता है बड़ा हादसा। स्थानीय लोगों के बार बार शिकायत करने के वावजूद विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के राजमार्ग 74 पर खैरा चौराहे पर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया ग्यारह हजार बोल्टेज का पोल  पेड़ की डाल टुट कर गिर जाने से टूट कर गिर गया ।बाजार के लोगों के शिकायत पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी पोल बदलने की बजाय पास में लगे चार सौ चालीस बोल्ट के पोल में रस्सी से बांध  हाईवोल्टेज के पोल को  खड़ा कर दिया गया जो कभी भी टूट कर गिर सकता है।
 
चूंकि खैरा चौराहा राजमार्ग 74 पर पर स्थित होने से उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का आवागमन होता रहता है साथ ही बाजार भी है यदि रस्सी टूट गई तो बड़ा हादसा हो सकता है बाजार के भीम सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह,पंचम केसरी, रमेश पाठक ने बताया कि बार बार शिकायत करने पर भी विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।वही विभाग के जे.ई.से पुंछे जाने पर दो दिन के अंदर पोल बदलने की बात कही गई है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।