गुन्डों माफियाओं दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस है समाजवादी पार्टी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक चुनावी जनसभा में कहा कि कि समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं और दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस बन गया है।
On
भाजपा सरकार में चहु ओर विकास हुआ ।75 लाख आवास बने तो 2 करोड़ शौचालय।15 करोड लोगों को मुफ्त राशन ।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक चुनावी जनसभा में कहा कि कि समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं और दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस बन गया है।
आजादी के आंदोलन के बाद समाजवादी आंदोलन में जयप्रकाश नारायण डॉ राम मनोहर लोहिया चंद्रशेखर जनेश्वर मिश्र और मोहन सिंह जैसे विचारक और सिद्धांत वादी लोग थे जो गरीबों के लिए संघर्ष करते थे लेकिन अब तो समाजवादी पार्टी केवल माफियाओं और दंगाइयों की पार्टी बन गई है।
श्री योगी फूलपुर विधानसभा के तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने आगे कहा याद करिए इसी प्रयागराज में अतीक जैसा गुंडा और माफिया था जिसने राजू पाल जैसे गरीब आदमी की गोलियों से भून दिया यही नहीं अभी हाल में उमेश पाल का भी वही हाल हुआ ।गाजीपुर में मुख्तार अंसारी नाम का गुंडा को कौन नहीं जानता जिसने कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या करवा दिया ।क्या ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी और अगर किया तो समाजवादी पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द होता है। अब तो एक नारा चल रहा है कि जब देखे सपाई तब बिटिया घबराई।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में जो विकास हुआ उसे उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रहा और 7:5 वर्ष के उत्तर प्रदेश के भाजपा शासन में बिना रुके बिना झुके निर्बाध रूप से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। जिसका नतीजा यह रहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 75 लाख रुपए गरीबों को आवास मुहैया कराया गया और 2 करोड़ शौचालय का निर्माण कराया गया कोई गरीब भूखा ना रहे इसके लिए मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
श्री योगी ने कहा इसके पहले ऐसा क्यों नहीं हुआ और इन लोगों पर खर्च होने वाले पैसे इसके पहले कहां चले गए। इन्हीं गुंडे माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था और उनसे वसूली करके उसमें पार्टनरशिप किया जाता था । भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ा और अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया।
श्री योगी ने प्रयागराज की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रयागराज के तट पर फूलपुर क्षेत्र बहुत ही पवित्र जगह है और ऐसे समय में उपचुनाव का महत्व और बढ़ जाता है जब चुनाव के बाद यहां पर महाकुंभ लगने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को जिता कर पूरे प्रदेश में संदेश दे और प्रयागराज की पवित्रता को बनाए रखें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में किया 25,000 बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत।
08 Dec 2024 17:36:02
श्रद्धालुओं के लिए बेहद सस्ता और सुलभ होगा सार्वजनित आश्रय स्थल
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List