कानपुर में दो जगह लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया
On
कानपुर। कानपुर नगर में आज में आज दो स्थानों पर हुआ भीषण अग्निकांड अग्निशमन अधिकारियों ने पाया अग्निकांड पर काबू। आज दिनांक 6 नवंबर को 08:06 पर मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड क्षीर सागर मिष्ठान के पास दुकान के नीचे बने प्लास्टिक गोदाम बेसमेंट में आग आग लगी है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 एमएफई मय यूनिट एफएसएसओ प्रदीप कुमार शर्मा सहित करनलगंज से उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई ।
फायर यूनिट ने धुएं में बा सेट का प्रयोग करके कड़ी मस्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की गई मौके पर 01 एमएफई फजलगंज से व 01 एमएफई लाटूश रोड से उपस्थित रहीं कोई जनहानि नही। दूसरी घटना में आज 03:05 पर मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड गोपाल टॉकीज के पास दुकान में आग लगी है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 01 एमएफई मय यूनिट करनलगंज से उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई। फायर यूनिट ने अल्प समय में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कोई जनहानि नहीं हुई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List