बिना हेलमेट के एक दिन मे काटे 236 चालान

नौ चालान सीट बेल्ट नहीं बांधने पर काटे गये

बिना हेलमेट के एक दिन मे काटे 236 चालान

मथुरा। परिवहन विभाग मथुरा द्वारा दो से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर को राजेश राजपूत (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) प्रवर्तन प्रथम दल, मनोज प्रसाद वर्मा (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) प्रवर्तन द्वितीय दल एवं संदीप चौधरी (यात्रीकर अधिकारी) मथुरा द्वारा डंकन ड्राइविंग एवं ओवर स्पीड के विरुद्ध जागरुकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया, इस अभियान के दौरान वाहन चालकों को नशा करके वाहन न चलाने तथा वाहनों को सीमित गति में ही चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

संदीप चौधरी यात्री कर अधिकारी द्वारा स्कूल बसों की फिटनेस फिटनेस की चेकिंग की गयी एवं विद्यालयों में विद्यालय परिवहन यान समिति एण्ड रोड सेफ्टी क्लब स्थापित करने के निर्देश दिये गए। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से संपर्क करके यह निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द विद्यालयों में परिवहन यान समिति एवं रोड सेफ्टी क्लब का गठन करना सुनिश्चित करें। राजेश राजपूत (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है

कि जिन विद्यालयों के वाहनों की फिटनेस, परमिट की वैधता समाप्त हो गयी है वे जल्द से जल्द किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर अपने वाहनों की फिटनेस कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनके वाहनों के पंजीयन निलंबन, निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी, जनपद में अभी भी 57 विद्यालयी वाहनों की फिटनेस समाप्त है. उनके लिए कार्यालय स्तर से नोटिस भेजने की प्रक्रिया की गयी है। मार्ग चेकिंग के दौरान स्कूली वाहन का 04, हेल्मेट के 236, सीट बेल्ट के 09, मोबाइल फोन के 08, एचएसआरपी के 04 तथा रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप के 04 चालान इस प्रकार कुल 265 चालान किये गये।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel