हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने किया प्रेसवार्ता
On
मीरजापुर। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त प्रेस वार्ता आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी, भाजपा जिला प्रभारी मीरजापुर सरोज कुशवाहा जी ने वार्ता करते हुए कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात के 112 वें संस्करण में कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है – हर घर तिरंगा अभियान । साथ में मुख्य वक्ता ने बताया कि अभियान हेतु जिला स्तर पर 08 अगस्त को जिला कार्यशाला आयोजित किया गया । इसके साथ ही 09 व 10 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी । जिसमें बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी ।
पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12, व 13 अगस्त 2024 को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटरसाइकिल से हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा पर निकलेंगे तथा 12 से 14 अगस्त 2024 को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस – पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे ।
13, 14 व 15 अगस्त 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन – जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तथा मौन जुलूस भी निकलेगी । इसके साथ ही विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । जिला केंद्र पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह – जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें ।
प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहरे इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर – घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में पार्टी के सभी जिला, मंडल, व बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में सभी विधानसभा के जनप्रतिनिधिगण लग कर प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाकर एवं लगवाकर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता में भागीदार बनें । कार्यक्रम का संयोजक एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह पटेल ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहरौरा ओम प्रकाश केशरी, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, चिंतामणि मौर्या, संजय यादव, ज्ञान प्रकाश दूबे, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरण राय के साथ – साथ मंडल के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चों के जिलाध्यक्ष व महामंत्री एवं प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक के साथ कार्यक्रम के मंडल संयोजकगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List