अर्थशास्त्र कला और विज्ञान दोनो - प्रो. पी एन डोंगरे

अर्थशास्त्र कला और विज्ञान दोनो - प्रो. पी एन डोंगरे

स्वतंत्र प्रभात 
चुनार । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में वृहस्पतिवार दिनांक को बी. ए. पंचम सेमेस्टर अर्थशास्त्र मेजर विषय के विद्यार्थियों का शोध परियोजना प्रस्तुतिकरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी. एन. डोंगरे ने विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विषय का महत्व बताते हुए कहा कि जैसे जैसे आर्थिक समस्याएं बढ़ रही है वैसे वैसे अर्थशास्त्र विषय और अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
 
इस अवसर पर लगभग 55 विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि में महिलाओं की भूमिका, ग्रामीण भारत के विकास में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का योगदान, स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं का विकास, वर्तमान समय में भारतीय किसानों के सामने चुनौतियां इत्यादि विषयों पर पावरप्वाइंट के माध्यम से शोध पत्र प्रस्तुत किया।इस अवसर पर  अर्थशास्त्र विषय की विभाग प्रभारी डॉ शेफालिका राय ने अर्थशास्त्र विषय में गुणवत्तापूर्ण शोध परियोजना तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के सह प्रभारी डॉ चंदन कुमार द्विवेदी ने किया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel