ग्राम न्यायालय के विरोध में उतरे अधिवक्ता

कलम बंद हडताल का फूंका विगुल

ग्राम न्यायालय के विरोध में उतरे अधिवक्ता

स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भारत सरकार के सहयोग से तहसीलों में ग्राम न्यायालय की स्थापना जनपद न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया था जिसका अनुपालन करते हुए जनपद गोंडा के दो तहसीलों मे  ग्राम न्यायालय का कार्य करीब_करीब पूर्ण हो चुका जबकि उसका विरोध जनपद के अधिवक्ता निरंतर करते रहे जनपद के तत्कालीन जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी गुमराह करते हुए आखिरकार मनकापुर व तरबगंज में ग्राम न्यायालय तहसील के बाद करनैलगंज में ग्राम न्यायालय की स्थापना की शुरु कर दिया।
 
ये बाते जिला बार के अध्यक्ष ने कहते हुए कहा कि अदालत जाने सूचना जैसे ही जिला बार एसोसिएशन तथा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को मिली अधिवक्ताओं का एक दल जनपद न्यायाधीश से मिला और उन्होंने आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं को ग्राम न्यायालयको रोके जाने का आश्वासन दिया था जो पूर्ण ना हो सका जिसके विरोध में आज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री चंद्रमणि तिवारी ,सीबीए के अध्यक्ष संगम लाल दुबे महामंत्री दिनेश नारायण पांडे के नेतृत्व में  सिविल बार  के गेटों में ताला लगाकर गेट पर ही दिया।
1002916812
धरना जिस कारण घंटो अवरोधित रहा रास्ता जबकि किसी बीच देवीपाटन मंडल के कमिश्नरको भी अपने वाहन से उतरकर अपने कार्यालय तक पैदल ही जाना पड़ा सभा को संबोधित करते हुए तमाम अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को पूर्ण नाहोने तक आंदोलन जारी रखने का सुनाया फरमान और खूब नगर प्रशासन को सुनाई खरी खोटी जनपद जनपद न्यायाधीश को भी दी चेतावनी जिस  समय दोनों बार एसोसिएशन के हजारों अधिवक्ता, वादकारी, कार्यालय से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel