कार्यवाही के वजाय भूमाफियाओं को बचाने में जुटा सरोजनीनगर तहसील प्रशासन

ग्राम सभा सहिजनपुर के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने का मामला

कार्यवाही के वजाय भूमाफियाओं को बचाने में जुटा सरोजनीनगर तहसील प्रशासन

एसडीएम से लेकर लेखपाल तक शामिल हैं इस गड़बड़ झाले में

स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के ग्रामसभा सहिजनपुर में राजस्व भू-सम्पत्ति गाटा सँ०-232, रकबा-.8720 हेक्टे० ऊसर अंकित पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जे कर  धडल्ले से प्लाटिंग कर जमीन विक्रय की गई जिसकी खबर 28 फरवरी को स्वतंत्र प्रभात अखबार में प्रकाशित भी हुई खबर छपने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और जमीन की जांच शुरू की साथ ही लेखपाल राजस्व निरीक्षक की टीम ने अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौपी लेकिन भू माफियाओं की गोद में खेल रहे लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तहसीलदार एसडीम फिर भी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है
 
इतना ही नहीं तहसील के आलाअधिकारी एवं लेखपाल इन भू माफियाओं को अब बचाने में जुट गए हैं क्योंकि इन भू माफियाओं द्वारा तहसील प्रशासन व लेखपाल की सांठगांठ है तहसील सरोजनी नगर के बेअंदाज अफसर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को किस तरह खराब कर रहे हैं इसकी नजीर सरोजनीनगर के ग्राम सभा सहिजनपुर में लगभग 5 बीघा सरकारी ऊसर की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किया गया कब्जे को देखा जा सकता है
 
जबकि लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने भी सरोजनीनगर तहसील के समाधान दिवस में सख्त आदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था कि ग्राम समाज, ऊसर, बंजर, चकरोट को कब्जा मुक्त करवाया जाए लेकिन जब मुख्यमंत्री व मंडल की कमिश्नर के सरोजनीनगर तहसील के ये बेन्दाज अफसर आदेश नहीं मान रहे हैं तो प्रदेश में अधिकारियों के हालात क्या होगें यह तहसील सरोजनीनगर के अफसरों की कार्यशैली से पता चलता है|
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel