कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की भ्रष्ट कार्यशैली बनी चर्चा का विषय
भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने लगाये आरोप
पीड़ित ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र
सीतापुर से वसीम बेग
लहरपुर (सीतापुर) जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर जनता कहां गुहार लगाये, यह कहावत आजकल लहरपुर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा पर बिल्कुल फिट बैठ रही है। सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि कहे जाने वाले व पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की मानें तो लहरपुर कोतवाली से न्याय की आस लगाकर आने वाले पीड़ितों को न्याय मिलने की बजाय धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनारीपुर के निवासी गुरु प्रसाद ने कोतवाली लहरपुर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अपने खेत की मेंड़ पर लगे हुए पेड़ों को काटने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। अब कोतवाली का न्याय देखिए जो काटी हुई लकड़ी ट्राली पर लदी हुई थी उसे तो कोतवाली मंगा लिया गया और बाकी लकड़ी काटने वाले आरोपियों को बतौर इनाम दे दी गई।
यही नहीं सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर ट्राली वाले से भी ट्राली छोड़ने के नाम पर अवैध धन उगाही की गई और शिकायतकर्ता को मुकदमा लिखकर जेल भेज देने की धमकी देकर थाने से भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब जानकारी करने के लिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी को फोन किया और मामला पूछा तो कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मैंने लेखपाल से जांच करा ली है, वह पेड़ सरकारी जमीन पर लगे थे। जब मैंने उनसे पूछा कि लकड़ी क्या हुई और आपने इस मामले में कार्रवाई क्या की है तो उन्होंने यह कहते हुए फोन काट दिया कि बाद में बात करेंगे।
बतातें चलें कि यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से मिलकर उन्हें अपनी आपबीती से अवगत कराया गया। इस संवाददाता ने जब इस पूरे प्रकरण पर पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पीड़ित ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा। खैर कुछ भी हो यह प्रश्न जरूर विचारणीय हैं कि यदि वह जमीन पीड़ित व्यक्ति की है तो आरोपियों ने उसे काटा कैसे ? और पुलिस ने लकड़ी काटने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की?
और यदि तथाकथित रूप से वह जमीन ग्राम समाज की है तो उस पर लगे पेड़ों को काटने की अनुज्ञा किसने जारी की? और सबसे बड़ा प्रश्न इस बात का है कि लकड़ी का बंटवारा पुलिस और लकड़ी काटने वालों ने आपस में किस आधार पर कर लिया ? अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से लगातार चर्चा में रहने वाले कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एक बार फिर अपने कारनामे के चलते भाजपा नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगलियों की वजह से पूरे कोतवाली क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं।
ऐसा ही एक मामला बीती 11 नवंबर का है, जब कस्बे के मोहल्ला भूलनपुर निवासी सफी अहमद ने मोहल्ले के ही छह आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस को अपने पुत्र मोहम्मद फैज उमर के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर देने का एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अपराध छिपाने में माहिर कोतवाली पुलिस गंभीर नहीं हुई। लेकिन अगले दिन घायल मोहम्मद फैज की मौत हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने आनन फानन धारा 147, 308, 323, 506 के अंतर्गत मु० सं० 691/ 023को दर्ज तो कर लिया और मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए नामजद छ: अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी कर दी।
सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस ने इस मामले में भी एक स्थानीय व्यक्ति के इशारे पर एक मोटी रकम लेकर मामले में लीपापोती करनी शुरू कर दी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत प्रार्थी सफीअहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
प्रार्थी सफी अहमद ने अपने पत्र में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा पर मुकदमे से आरोपियों का नाम निकालने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं प्रार्थी का यह भी आरोप है इतना समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस नामजद छ: आरोपियों में से शेष 4 को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है ।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते स्थिति इतनी बदतर हो चली है कि आम आदमी ही नहीं सत्ताधारी दल के भाजपा नेता भी कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली पर उंगलियां उठाने लगे हैं। अब देखना यह है कि अपनी तेज तर्रार कार्यशैली की पहचान रखने वाले पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा पुलिस की साख पर लग रहे इस बट्टे के प्रति क्या कदम उठाते हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List