मनमौजी : नौकरी पत्नी की नौकर बना पति दो को डीपीआरओ ने किया सस्पेंड

विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम माघी कोठिलवा और जरार के दो महिला सफाई कर्मी पर गिरी गाज

मनमौजी : नौकरी पत्नी की नौकर बना पति दो को डीपीआरओ ने किया सस्पेंड

कुशीनगर। जनपद के डीपीआरओ द्वारा बीते दिन विशुनपुरा ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत जरार माघी कोठिलवा का निरीक्षण किया गया जहा महिला सफाई कर्मचारियों की जगह उनके पति कार्य करते मिले। इस पर दोनों महिला सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी द्वारा बृहस्पतिवार को माघी कोठिलवा और जरार गांव में निरीक्षण के दौरान की गयी कार्यवाही। वही माघी कोठिलवा में आरआरसी सेंटर का निर्माण पूरा नहीं था। इस पर नाराजगी जताई। 

डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी सबसे पहले माघी कोठिलवा गांव में पहुंचे। गांव में छठ घाट की सफाई हो गई थी, लेकिन छठ घाट पर एक सोख्ता गड्ढा अपूर्ण पाया गया। डीपीआरओ ने तत्काल ढक्कन रखने और पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में आरआरसी का कार्य पूर्ण नहीं मिला, जिस पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को दस दिन का समय दिया। चेतावनी दी गई कि अगर पूर्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। इसके बाद डीपीआरओ जरार गांव में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने डीपीआरओ को बताया कि सफाईकर्मी रीता देवी एवं अनीता देवी स्वयं न कार्य करके अपने पति से कार्य कराती हैं। इस पर दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। पंचायत भवन में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं पाई गई। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत 29 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं, लेकिन केवल 5 लाख का व्यय किया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel