ऑनलाइन शॉपिंग ने छीनी बाजार की रौनक, त्योहार पर दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार

ऑनलाइन शॉपिंग ने छीनी बाजार की रौनक, त्योहार पर दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

उन्नाव तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन बाजार से बांगरमऊ में हजारों की रोजी-रोटी को खतरा, बड़ी कंपनियों के आगे कैसे टिकेंगे छोटे दुकानदार. दीवाली त्योहार पर ऑनलाइन शॉपिंग के मायाजाल ने बाजार की चाल बिगाड़ दी है।

उन रास्तों पर आज फर्राटे मारकर गाड़ियां चल रही है। त्योहार पर दुकानों में भरपूर स्टॉक है, लेकिन बाजार में उतने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालात यह हैं कि व्यापारियों को भरोसा नहीं कि दीपावली तक उनका माल बिक पाएगा।

इस कारण दुकानदार कार्ड स्क्रैच समेत कुछ आकर्षक प्रस्तावों के जरिये ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। दीवाली  त्योहार का सीजन शुरू होते ही लोग नए सामान की खरीदारी शुरू कर देते हैं। सबसे ज्यादा फ्रिज, वाशिंग मशीन,

एलईडी, मिक्सी, ओवन, एसी, इंडेक्शन चूल्हे, मोबाइल, कपड़े, जूता चप्पल, फर्नीचर समेत व्यक्तिगत उपयोग की ढेर सारी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। दुकानदार भी अधिक से अधिक मुनाफे के लिए भरपूर स्टॉक रखते हैं।

भले ही ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बाजार फायदे का सौदा साबित हो, लेकिन छोटे व मध्यम वर्ग दर्जे के व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि ऑनलाइन बाजार ने उनके धंधे को आधा कर दिया है।

ऑनलाइन शॉपिंग से इलेक्ट्रानिक बाजार साठ फीसदी तक कम हो गया है। दूसरा, पहले एक वस्तु बेचने पर दस फीसदी तक फायदा हो जाता था, लेकिन अब ग्राहक दाम जानने के बाद तुरंत इंटरनेट पर उसकी सही कीमत देख लेते हैं।

इसके बाद रेट कम करने पड़ते हैं। एक- दो फीसदी का धंधा रह गया है। दुकान के खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है। ऑनलाइन बाजार से गारमेंट्स का काम 25 से 30 फीसदी कम हो गया है। जबकि ग्राहकों को मालूम होना चाहिए कि कंपनियां उनको ऑनलाइन पुराना माल खरीदकर सस्ते में बेच देती हैं।

हालांकि, जिनको कपड़ों की परख है वह दुकान पर ही आकर लेते हैं। कपड़ों की सामने खरीदारी करने से ग्राहकों को संतुष्ट रहते हैं।
ऑनलाइन बाजार से मोबाइल कारोबार पर 50 फीसदी से ज्यादा असर पड़ा है। जबकि ग्राहकों को मालूम होना चाहिए कि दुकान से मोबाइल खरीदने पर संतुष्टि रहती है।

मोबाइल की सर्विस से लेकर और कोई दिक्कत आ जाए तो सारी जिम्मेदारी दुकानदार की रहती है। ऑनलाइन में यह सब सुविधाएं नहीं मिलती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक योजनाएं चलाने पड़ रहीं हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से जूता- चप्पल का कारोबार 30 से 40 फीसदी खत्म हो गया है।

कंपनियों ने कई तरह की छूट देकर इस कारोबार बहुत प्रभावित किया है। जबकि ग्राहकों को मालूम होना चाहिए कि ऑनलाइन में ओरिजनल माल की गारंटी नहीं रहती है। असलियत छुपाकर ग्राहकों को गुमराह किया जाता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel