देवरिया : आपसी रंजिश में पहले एक की हत्या के बदले पांच की हत्या एक बच्चे की हालत गंभीर

देवरिया : आपसी रंजिश में पहले एक की हत्या के बदले पांच की हत्या एक बच्चे की हालत गंभीर

कुशीनगर। यूपी के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, यहा जमीनी विवाद में छः लोगो की हत्या हो गयी, पहले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या होती हैं, इसके बाद प्रतिशोध में गांव की भीड़ आरोपी परिवार पर कहर बनकर टुट पड़ती हैं, और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले परिवार के सदस्यों को एक लाइन से मौत के घाट उतार दिया जाता हैं। आज सोमवार की सुबह गोलियों की तड़तादाहट से पुरा इलाका गूंज उठा, एक घर के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतरा दिया गया। यह खौफनाक मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी। 
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी।  प्रेम यादव की हत्या का बदला लेने आरोपी पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के घर धावा बोलकर वहा असलहों धारदार हथियारों से लैस लोगों ने पति-पत्नी दो बेटी और एक बेटे को मार डाला गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर डीएम एसपी सहित कई थानो की पुलिस पहुँच गई। 
 
एक मिडीया सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे के निकट हैं, इस जमीन पर काफी लंबे समय से चल रहा हैं, इसमें प्रेम यादव ने धान की रोपाई करवाई थी, , आज सोमवार की सुबह प्रेम यादव इस विवादित जमीन पर पहुँच गए, इसी दौरान सत्यप्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच आपस में बहस छिड़ गयी, देखते ही देखते सत्यप्रकाश दुबे ने पक्ष ने प्रेम यादव की हत्या कर दी। 
 
 प्रेम यादव की हत्या की जानकारी होते ही कुछ ही देर में असलहों और हेल्थियारों से लैस काफी संख्या में लोग सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुँच धावा बोलकर जो जहा मिला उसकी वही हत्या करने लगे, इस हत्याकांड में सत्यप्रकाश दुबे की हत्या कर दी गयी, भीड़ ने घर में घुसकर उसकी पत्नी किरण, 18 वर्षीय बेटी सलोनी, 10 वर्षीय बेटी नंदनी, 15 वर्षीय बेटा गांधी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। जब कि 8 वर्षीय अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया।, घटना के बाद पुरे गांव में चीख पुकार मच गई। बवाल होने की सूचना पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए।
 
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने कहा है कि देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा दूसरे पक्ष के छः लोगों को घायलावस्था में मेडिकल भेजा गया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel