मिल्कीपुर: वन रेंज कुमारगंज क्षेत्र में बिना परमिट के धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं हरे-भरे पेड़

मिल्कीपुर: वन रेंज कुमारगंज क्षेत्र में बिना परमिट के धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं हरे-भरे पेड़

 अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज में हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय मिलीभगत से लकड़कटे हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर कीमती लकड़ियां पार करने में जुटे हैं। यही नहीं विभाग के राजस्व को भी भारी भरकम क्षति वन कर्मियों एवं लकड़ी ठेकेदारों द्वारा पहुंचाई जा रही है। ग्राम समाज की सरकारी भूमि में भी स्थित कीमती पेड़ों को काटकर दिनदहाड़े ठेकेदारों द्वारा गायब कर दिया जा रहा है। बताया गया कि कुमारगंज वन रेंज के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित हरीरामपुर में रविवार को पंचायत भवन के बगल दो पेड़ आम तथा एक पेड़ महुआ का काटा जा रहा है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के देवकली माफी बछौली पंडित पुरवा में एक महुआ का पेड़ काटा गया है। इसके अलावा ग्राम ढेमा के राजस्व गांव डहरिया में एक नीम का पेड़ तथा पासिन पुरवा में एक महुआ का पेड़ धराशाई कर दिया गया। इसके अलावा चार दिन पहले देवकली पाठक पुरवा में एक आम का पेड़ तथा परमानपुर में एक आम और महुआ का पेड़ काटा गया। बताया गया कि यह पेड़ कटान वन विभाग के फारेस्टर से सांठगांठ करके बिना किसी परमिट के अवैध रूप से कटान कराई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वन विभाग के कर्मियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही कुमारगंज रेंज के रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन पहले देवकली माफी व परमानपुर में जो अवैध कटान हुई थी, उस पर कार्यवाही की जा चुकी है। रविवार को हरीरामपुर, देवकली माफी तथा ढेमा में जो अवैध कटान होने की सूचना है। उसकी जांच कराकर गंभीर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।