कुशीनगर : सूबे के सीएम से मिले विनय जायसवाल, विकास परियोजनाओं की मांगे सौगात
मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पटरी को बलिदान पथ, शहरी क्षेत्र में जमीन खरीद कर आवाशीय कॉलोनी निर्माण, मंदीर का सुंदरीकरण, बाड़ी नदी रिवर फ्रंट निर्माण आदि मुद्दों को लेकर सीएम योगी से मिले विनय।
कुशीनगर।
इस दौरान विशेष रूप से नगर के जनरल बिपिन रावत नगर स्थित श्री बुढ़िया माता मंदिर के सटे बाड़ी नदी के किनारे के भाग के सुंदरीकरण व रिवर फ्रंट के निर्माण, नगरक्षेत्र से होकर जाने वाली बड़ी नहर की पटरी को बलिदान पथ के रूप में विकसित करना तथा नगरीय क्षेत्र में 7 एकड़ भूमि क्रय कर आवासीय कॉलोनी के निर्माण करने को लेकर धन की मांग की गई।
वार्ता के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार पडरौना नगर में सिटी हॉस्पिटल के निर्माण के अलावा सुभाष चौक स्थित बस स्टेशन के पुनर्निर्माण व मण्डी समिति के निर्माण को लेकर भी नपाध्यक्ष विनय जायसवाल और सीएम योगी के बीच चर्चा हुई।
नपाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित कार्ययोजना को लेकर खुशी जाहिर की और डीपीआर बनाये जाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने शीघ्र ही धन आवंटन होने का आश्वासन भी दिया।
सीएम योगी ने इस दौरान नपा पडरौना में विकास कार्यों को लेकर प्रसन्नता भी जाहिर की और नपा द्वारा संचालित पुस्तकालय का विस्तार किये जाने के निर्देश भी दिए।

Comment List