बाल गणेश के विभिन्न रूपों ने गणपति महोत्सव में बिखेरी मनोहारी छटा 

बाल गणेश के विभिन्न रूपों ने गणपति महोत्सव में बिखेरी मनोहारी छटा 

 

स्वतंत्र प्रभात 
नैनी, प्रयागराज ।

सार्वजनिक गणपति उत्सव  एवं आभा ग्रामीण विकास सेवा संस्थान, नैनी द्वारा श्रमिक बस्ती, नैनी में आयोजित यमुनापार विशाल सांस्कृतिक गणपति महोत्सव मे मंगलवार को कार्यक्रम का  उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नरेंद्र सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रईस शुक्ला ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं स्व. मधुकर लक्ष्मण मंगरुलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया | अतिथियों ने भगवान गणेश की पूजा - अर्चना एवं आरती  की | 

| इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने जनजागृति करने के लिए महाराष्ट्र में गणेश उत्सव सप्ताह भर मनाना प्रारंभ किया। इस त्योहार के माध्यम से उन्होंने जनता में देशप्रेम और अंग्रेजों के अन्यायों के विरुद्ध संघर्ष का साहस उत्पन्न किया । भाजपा नेता रईस शुक्ला ने नैनी निवासियों को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि तिलक जी का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान है  | वह एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी | 

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी


छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गणेश जी के विभिन्न रूप धारण कर बाल गणेश की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई।बच्चों के इस मनमोहक प्रदर्शन को देखकर पंडाल में उपस्थित दर्शक भाव - विभोर हो तालियां बजाने लगे।गणेश बनो प्रतियोगिता में माधव ज्ञान केंद्र, बी एल पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, मां शारदा विद्या मंदिर, कमला स्मारक इंटर कॉलेज, बलापुर, निशा ज्योति संस्कार भारती विद्यालय, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, शकुन विद्या निकेतन, सुमन विद्या निकेतन आदि विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश मधुकर मंगरुलकर, राजकुमार त्रिपाठी, अनिल विश्वकर्मा, रवि करण सिंह, आरके शुक्ला, अभिषेक पांडेय,  बालकृष्ण मिश्रा, सुमन जी पाठक, अतुल सिंह, रजत दुबे, अनंता राखे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थ प्रकाश तिवारी, आनंद शर्मा, राजेश सिंह, राजेश मिश्रा पूर्व सभासद नीलम यादव, उषा पांडेय, ज्योति मंगरुलकर, रेखा श्रीवास्तव  चंद्रकांत मंगरुलकर आदि उपस्थित रहे।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला


राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel