शिव नाम के जय घोष के साथ लाखो शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक हर तरफ तैनात रह रही सुरक्षा व्यवस्था

एशिया की सबसे बड़ी शिवलिंग पर हर तरफ मुस्तैद रही सुरक्षा व्यवस्था

शिव नाम के जय घोष के साथ लाखो शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक हर तरफ तैनात रह रही सुरक्षा व्यवस्था

स्वतंत्र प्रभात देवानंद मिश्रा
खरगूपुर गोण्डा।

 कजरी तीज पर्व पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर सहित क्षेत्र के शंकर शिवालयों पर रविवार आधी रात से ही जलाभिषेक शुरू हो गया। लोगों ने हर हर बम बम के गगनभेदी नारों के साथ जलाभिषेक किया।


     खरगूपुर थाना क्षेत्र में स्थापित एशिया  की विशाल काय शिव लिंग बाबा पृथ्वी नाथ मंदिर  पर अयोध्या व करनैलगंज के सरयू नदी से जल लेकर नंगें पांव चलकर श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया तथा कौड़िया थाना क्षेत्र के उसरैना हरिलाल पुरवा के बलेश्वर महादेव, आर्यनगर के शंकर शिवाला व क्षेत्र के गांवो में स्थित शंकर शिवालयों पर लोगों ने हर हर बम बम , ओम नमः शिवाय, हर हर गंगे के गगनभेदी नारों के साथ जलाभिषेक किया। 

जिसके सुरक्षा के लिए  कई थानों के फोर्स व थानाध्यक्ष खरगूपुर दिनेश सिंह,कौड़िया योगेश प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी आर्यनगर दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार पांडेय,दीपक कुमार, ऋषिकेश यादव, महिला व पुरुष आरक्षित मुस्तैद रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel