Bihar : विकासशील स्वराज पार्टी का पार्टी संगठन विस्तार को लेकर औसानी में अहम बैठक 

Bihar : विकासशील स्वराज पार्टी का पार्टी संगठन विस्तार को लेकर औसानी में अहम बैठक 

 

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा ,स्वतंत्र प्रभात। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विकासशील स्वराज पार्टी ने संगठन विस्तार हेतु वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत औसानी रोड स्थित परिकल्पना रिसॉर्ट में की अहम बैठक हुई।बतादें,वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत औसानी के परिकल्पना रिसॉर्ट में विकाशिल स्वराज पार्टी की बैठक हुई जिसमें संगठन विस्तार और आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर अहम चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव इंजीनियर प्रेम चौधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार और वाल्मीकिनगर लोकसभा की बदहाली के लिए बिहार की सुशासन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार में हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार है और विकास की असीम संभावनाएं होते हुए भी वाल्मीकिनगर लोकसभा बदहाली का शिकर है। इस बैठक में सुनील आनन्द,लालमोहन गोंड, प्रदीप चौधरी, मुकेश चौधरी,आफताब, अमरेंद्र गिरी,नन्हे मिश्र,भोला राम,रविंद्र केवट प्रभु गिरी,संजीव कुमार आदि व्यक्ती उपास्थित रहे। बताते चलें कि बृहस्पतिवार से लोकसभा में इंजीनियर प्रेम चौधरी द्वारा व्यापक जन सम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा जो आगामी पंद्रह दिन तक चलेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel