कोतवाल शिवशंकर सिंह व दरोगा मालिक राम साहनी की जोड़ी ने ट्रक चोरों को पकड़ने में हुईं कामयाब
ट्रक चोरी करने वाले दो चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
चोरी करने वाले अभियुक्तों ने ट्रक को काट कर दिया बेच, आरसी,बीमा,तीन मोबाइल हुए बरामद
लालगंज रायबरेली
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी करने वाले अभियुक्तों ने ट्रक को काट पीट कर बेच डाला है। उनके पास से ट्रक की आरसी बीमा और तीन अदर मोबाइल बरामद हुए हैं ।बताते चलें कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर मजरे विशुन खेड़ा निवासी अशोक सिंह पुत्र संतोष सिंह का ट्रक 12 जून की रात चोरी चला गया था।
मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। 16 दिनों के बाद पुलिस ट्रक चोरों को पकड़ने में कामयाब हुई है।ट्रक चोरों को पकड़ने वाली टीम में लालगंज कोतवाल सहित एसओजी प्रभारी संजय सिंह ,सर्विलांस प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ,दरोगा मालिक राम साहनी सहित विकास पांडे ,सचिन सिंह ,परमाल सिंह, बीरेंद्र यादव ,राजीव शुक्ला, संतोष कुमार ,अमित सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Comment List