उचित दर विक्रेता के चयन के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई संपन्न

खुली बैठक द्वारा जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह एवं एकता स्वयं सहायता समूह ने किया प्रतिभाग

उचित दर विक्रेता के चयन के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई संपन्न

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
 
स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत राजापुर के उचित दर विक्रेता के चयन के लिए ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान सुभाषनी वर्मा की अध्यक्षता एंव ग्राम सचिव राजेश कुमार के संयोजन में हुई जिसमे दो स्वंय सहायता समूह जय मां दुर्गा स्वंय सहायता समूह एंव एकता स्वंय सहायता समूह ने प्रतिभाग किया।
 
सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार अवर अभियंता लघु सिंचाई पवन कुमार एन आर एल एम के मो0इमरान अंजलि यादव बी एम एम बद्रीप्रसाद एंव उपनिरीक्षक नवरंग सोनकर बब्लू रावत आदि की मौजूदगी में कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे जय दुर्गा स्वंय सहायता समूह की गायत्री देवी राजकुमारी ललिता वर्मा ने लिखित दे दिया की कोटा चयन में हमारा समूह भाग नहीं लेगा।जिसके चलते एकता स्वंय सहायता समूह की अन्जुम को निर्विरोध कोटेदार समयावधि पर घोषित किया गया।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel