परिवहन विभाग की कार्यवाही से मोटर मालिकों में मचा हड़कंप

 परिवहन विभाग की कार्यवाही से मोटर मालिकों में मचा हड़कंप

बाराबंकी


परिवहन विभाग की कार्यवाही से मोटर मालिकों में मचा हड़कंप कई ओवरलोड वाहनों को किया पुलिस के सरकार के आदेश अनुसार परिवहन विभाग नियम कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त दिखाई दिया जिसको लेकर बाराबंकी परिवहन विभाग द्वारा लगभग बीस सभी छोटे बड़े वाहनों पर अलग-अलग संबंधित कार्रवाई की गई परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से मोटर मालिकों में हड़कंप मचा रहा जिसको लेकर कई मोटर मालिक परिवहन विभाग की अधिकारी श्वेता वर्मा से मान मनोबल करते रहे 

लेकिन मैडम ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ करने पर यही नतीजा होने की बात कही पूरा मामला बाराबंकी जनपद के अलग-अलग स्थानों का है जहां पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन अधिकारी श्वेता वर्मा तथाप्रवर्तन सिपाही मधुरेश चंद्रा कीर्ति पाल विनोद कुमारके सहयोग से ओवरलोड खनन के डम्फरो में यूपी 41 ए टी 1604 तथा यूपी 41 ए टी 1407 तथा एक अन्य का ओवरलोड मिट्टी पकड़कर सतरिख पुलिस के हवाले कर दिया गया 

वही इस संबंध में जब प्रवर्तन अधिकारी श्वेता वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुल 20 वाहनों पर कार्रवाई की गई है जिसमें से कुछ खनन के डमफरो को ओवरलोड में सतरिख पुलिस के हवाले कर दिया गया हैसत्री पुलिस का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा तीन नंबरों को लाया गया है

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel