विश्व पर्यावरण दिवस पर हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय मे हुवा वृक्षारोपण दिलाया संकल्प।

स्वतंत्र प्रभात 
 
मनकापुर गोण्डा :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हकीकुल्लाह चौधरी महा विद्यालय घारीघाट के परिसर मे प्राध्यापको द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
 
महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद कमाल चौधरी ने प्राध्यापको संघ आम, नीम सहित कई छाया दार वृक्षों का परिसर मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आज वृक्षारोपण के अवसर पर हम लोगो को पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने पर्यावरण का हमेशा रक्षा करेंगे तथा इसका दोहन कभी नहीं होने देंगे हम भी जागरूक होंगे साथ ही साथ जन जन तक इसकी जागरूकता को पहुंचाएगे । इसी क्रम मे धर्मेन्द्र कुमार गौड़ ने पर्यावरण दिवस के बारे मे जानकारी देते हुए का कि पर्यावरण सभी जीव जंतुवो के लिए बहुत ही आवश्यक हैं l
 
पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत जरूरी हैं अतः सभी को ज्यादा ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए और वृक्षों को काटने से रोकना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे।इसी क्रम मे डाक्टर महेश श्रीवास्तव ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। डाक्टर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर मे पर्यावरण को बचाना बहुत ही आवश्यक हैं क्योंकि शुद्ध पर्यावरण ही शुद्ध जीवन दायनी हैं इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना तथा उनका संरक्षण करना जरूरी हैं l
 
साथ ही साथ विषैली गैसो एवं इर्धन के जलने से निकलने वाले धुएं को रोकना बहुत ही आवश्यक हैं। इस अवसर पर महेश यादव, गनेश प्रताप पटेल, जितेंद्र कुमार मिश्रा, एजाज अहमद, दिनेश वर्मा, राम किशुन निषाद, शिव शंकर यादव, अशोक श्रीवास्तव,मनोज कुमार, तिलक राम,सहित प्रवक्ता एवं विद्यालय के कर्मचारी तथा छात्र /छात्रा मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP