नाबालिक बालिका के साथ दुराचार का प्रयास छोटी बहन की चीख पुकार से बची आबरु फिर भी नहीं मानती जैदपुर पुलिस

नाबालिक बालिका के साथ दुराचार का प्रयास छोटी बहन की चीख पुकार से बची आबरु फिर भी नहीं मानती जैदपुर पुलिस

बाराबंकी

 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में भी बेटियां नहीं सुरक्षित क्योंकि दो बेटियां क्रमशः जिनकी उम्र 14 वर्ष और 10 वर्ष है जो प्रतिदिन की भांति 29 मई को डेरी पर दूध देकर वापस आ रही थी

 नाबालिक यूतियों से गांव के ही तीन लोग जबरन दुराचार का प्रयास करने लगे और अश्लील हरकतें भी किया इसके संबंध में थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर दो सगी बहनें 29 मई 2023 को शाम लगभग 7:00 बजे दूध देकर वापस घर जा रही थी कि रास्ते में घात लगा कर बैठे गांव के ही अतुल वर्मा, आयुष वर्मा पुत्र गण अमर सिंह तथा सुमित पुत्र रमेश कुमार ने उनके साथ अश्लील हरकत किया और दुराचार करने की कोशिश की जब सफलता नहीं मिली 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

तो तीनों ने मिलकर नाबालिक युवतियों की पिटाई कर दी और कहा कहीं पर इसकी जानकारी किसी को दिया तो तुम्हें जान से मार देंगे पीड़ित युवतियो ने घर जाकर आपबीती बताई तथा मौके पर डायल 112 को सूचित किया गया सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने मौके का जायजा लिया उसे वक्त पीड़ित बालिकाओं का पिता घर पर नहीं था घर आने के बाद पीड़ित बालिकाओं के पिता ने जैदपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग किया है सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है 

नीलगायों का कहर: 50 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद Read More नीलगायों का कहर: 50 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद

पीड़ित बालिकाओं के परिजनों को थाने पर बुलाया जा रहा है फिलहाल पुलिस समझौता करने की फिराक में है जैदपुर पुलिस का कहना है कि मामला सही नहीं है जबकि छोटे बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते और बड़ी बहन की लाज बचाने वाली छोटी बहन रो रो कर आप वीती बता रही है उसके बावजूद भी गरीब की बात कोई भी मानने को तैयार नहीं है यहां पर दादा बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया बिल्कुल सटीक बैठ रहा है

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel